Rajasthan Election 2023 : विस चुनाव में ड्यूटी देने वाले कार्मिकों ने डाले वोट
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। विधानसभा चुनाव में ड्यूटी देने वाले सरकारी कर्मचारियों ने शुक्रवार को टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटर में पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया। इससे पहले पीओ-2 और पीओ-3 में ड्यूटी वाले कर्मचारियों का 14 नवम्बर से चल रही ट्रेनिंग शुक्रवार को सम्पन्न हुई। ट्रेनिंग सम्पन्न होने के बाद कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट के जरिए फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान किया। हनुमानगढ़ के अलावा जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के कार्मिकों ने शुक्रवार को मतदान किया। नायब तहसीलदार भावना शर्मा ने बताया कि पोस्टल बैलेट सिस्टम के जरिए शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया हुई। Hanumangarh News
उन्होंने बताया कि जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सभी कार्मिकों को पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे। शुक्रवार को पीओ-2 और पीओ-3 ने मतदान किया। हर विधानसभा क्षेत्र से करीब 500 से 600 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया। शुक्रवार को करीब 3200 मतदाताओं ने मतदान किया। गोपनीयता रखने के लिए वोटिंग कम्पारटमेंट की व्यवस्था की गई। जिस जगह मतदाताओं की संख्या अधिक थी वहां एक से अधिक दो या तीन वोटिंग कम्पारटमेंट बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि मतदान करने से वंचित रहे कार्मिक 24 नवम्बर को तृतीय प्रशिक्षण और मतदान दल रवानगी के समय फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान कर सकेंगे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Election 2023: कम किराए में होगा इलैक्ट्रिक बस से जयपुर से दिल्ली का सफर : नितिन गडकरी