पटियाला : कर्मचारियों ने घेरा वित्त कार्यालय, 3 घंटे तक किया रोड जाम

Protest

मामला : बीते कई सालों से कर्मचारियों का वेतन जारी न होने का | Protest

  • पंजाब सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

पटियाला(खुशवीर सिंह तूर)। सरकारी और अर्ध सरकारी विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, (Protest) दैनिक वेतन भोगी, कॉन्ट्रैक्ट व आउट सोर्स कर्मियों सहित पार्ट टाईम वर्करों ने क्लास फोर्थ गवर्नमैंट इम्पलाईज यूनियन पंजाब शाखा पटियाला के झंडे नीचे जिला सचिवालय में जिला वित्त कार्यालय का घेराव कर तीन घंटे तक रोड जाम कर पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके कर्मचारी नेता दर्शन सिंह लुबाना ने कहा कि कर्मचारियों को तो पिछले पौने तीन सालों से मांगों के साथ-साथ वेतन के लिए भी संघर्ष करने पड़ रहे हैं।

दैनिक वेतन भोगी, कॉन्टैक्ट, आउट सोर्स और पार्ट टाईम कर्मचारियों को तो सितम्बर माह से वेतन तक नसीब नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री के साथ और वित्त मंत्री के साथ 11 अक्तूबर को हुई मीटिंगों दौरान पंजाब यूटी कर्मचारी व पैंशनर प्रतिनिधियों की ओर से पंजाब के विभागों में से ठेकेदारों द्वारा की जा रही लूट संबंधी विवरण सहित जानकारी दी गई थी कि कैसे आबकारी, ट्रांसपोर्ट, बिजली और मायनिंग में माफिया द्वारा अरबों रूपयों की लूट की जा रही है?

ठेकेदारों द्वारा की जा रही 30 प्रतिशत खजाने की लूट : नेता | Protest

  • एक अनुमान मुताबिक 30 प्रतिशत खजाने की लूट ठेकेदारों द्वारा की जा रही है।
  • इस मौके रैली में पंजाब सरकार की ओर से एक जनवरी को स्मार्ट फोन बांटने के
    फैसले का भी सख़्त विरोध किया गया।
  • जिस पर करोड़ों खर्च आना है।
  • जिला वित्त दफ़्तर की ओर से बताया गया कि लोक निर्माण, सिंचाई और
    जल सप्लाई विभाग को छोड़कर अन्य विभागों का वेतन जारी किया जा रहा है।
  • नेताओं ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने की सूरत में संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।