वेतन न मिलने से सफाई सेवकों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

Protest

रूका वेतन जारी नहीं होने तक धरना जारी रखने की दी चेतावनी | Protest

अबोहर (सुधीर अरोड़ा)। स्थानीय नगर परिषद् के सफाई सेवकों को पिछला पैंडिंग वेतन अभी तक जारी न किए जाने के विरोधस्वरूप ( Protest) आज से नगर परिषद के सफाई सेवक 5 मेंबरी संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए और चेतावनी दी जब तक उनकी पैडिंग तनख्वाह जारी नहीं होती वे शहर में सफाई कार्य नहीं करेंगें। पांच मेंबरी कमेटी के मुकेश सोनी, मोजी राम, भीमचंद, मुरारी लाल और धर्मवीर ने बताया कि पिछली हडताल के दौरान नगर परिषद ईओ और शहर की सामाजिक संस्थाआें व गणमान्य लोगों ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस से पहले उन्हें तनख्वाह जारी कर दी जाएगी,

कर्मचारियों में पाया जा रहा है रोष | Protest

  • अभी तक तनख्वाह जारी नहीं की गई। जिसके चलते कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है।
  • जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हडताल जारी रहेगी
  • सफाई न होने से अगर शरह में किसी प्रकार की बिमारी फैलती है
  • इसकी जिम्मेवारी नगर परिषद की होगी।
  • कुछ कर्मचारी तनख्वाह जारी न होने से जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं
  • अगर उनका समय पर इलाज न होने से कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेवारी नगर परिषद अधिकारियों की होगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।