Pensioners News : सुनाम उधम सिंह वाला (करम थिंद)। पंजाब कर्मचारी और पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा द्वारा बुलाए गए राज्यव्यापी संघर्ष की श्रृंखला के तहत, सुनाम में कर्मचारियों और पेंशनरों ने आईटीआई चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इस मौके पर बोलते हुए नेताओं ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री ने पंजाब की सत्ता संभाली है। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के भारी विरोध के बावजूद उन्हें मिलने का समय नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जालंधर विधानसभा के दौरान संघर्ष के दबाव में उन्होंने 25 जुलाई को मुलाकात का समय तो दिया, लेकिन फिर तारीख बदलकर 2 अगस्त कर दी गई। Sunam News
कच्चे कर्मचारी को पक्का करने व अन्य मांगों का शीघ्र समाधान करने की मांग
फिर 25 अगस्त को मिलने के लिए बुलाया। क्या ऐसा संभव है कि मुख्यमंत्री लगातार कर्मचारियों और पेंशनरों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं हैं और इस मुद्दे को भविष्य में होने वाले चार विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव तक टालना चाहते हैं। ताकि चुनाव आचार संहिता लागू हो और मामला अटक जाए। नेताओं ने कहा कि अब कर्मचारी व पेंशनधारी मुख्यमंत्री की चाल समझ गये हैं।
आईटीआई चौक में एकत्रित हुए पेंशनर्स नेता जगदेव सिंह बाहिया, राम सरूप ढपई, हरमेल सिंह महरोक, जीत सिंह बंगा, भूपिंदर सिंह, छाजली, हजूरा सिंह, धर्म सिंह, सुरिंदर सिंह, अमरीक सिंह उगराहां, गमदूर सिंह और बिरहा सिंह अपने संबोधन में उन्होंने वेतन आयोग द्वारा संशोधित वेतनमान का बकाया शीघ्र जारी करने, महंगाई भत्ते की शेष किश्तें जारी करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, कच्चे कर्मचारियों की नियुक्ति करने तथा इसमें शामिल मांगों का शीघ्र समाधान करने की मांग की। Sunam News