कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/ देवीलाल बारना)। कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी को विजिलेंस की टीम ने नौकरी लगवाने की एवज में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। बताया जा रहा है कि वह आउटसोर्सिंग ठेकेदार का कारिंदा है।
जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र विजिलेंस टीम ने मामले मे पवन कुमार को 15 हजार रिश्वत लेते काबू किया है। इस घटना से जहां सनसनी मचा गई। वही धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में आउटसोर्स कर्मियों के शोषण का मामला उजागर हुआ है। पता चला है कि ठेकेदार का कारिंदा पवन कुमार डेली वेजिस कर्मियों की हाजरी लगाने की एवज में पैसे ऐंठता था, जिसकी शिकायत विजिलेंस को मिली तो विजिलेंस के डीएसपी रामदत्त नैन की अगुवाई में जाल बिछाकर आरोपी को 15 हजार नगदी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। डीएसपी ने बताया कि इस व्यक्ति का पूरा नेटवर्क खंगाला जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।