स्वच्छता पर जोर, सफाई व्यवस्था कमजोर

Cleanliness

समस्या। हवा में घुल रहा जहर, लोगों में हो सकती है सांस की बीमारी |Cleanliness

भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। गांधी जयंती पर स्वच्छता (Cleanliness)का नए सिरे से स्वांग शुरू हुआ। केन्द्र सरकार के कार्यालय हो या फिर राज्य सरकार के, शहर के पार्क हो या फिर शिक्षण संस्थान, सड़क हो या गलियां, हर जगह स्वच्छता का ढोल जोरशोर से पीटा गया। लेकिन चार दिन बाद ही स्वच्छता की पोल खुल गई। शहर के भीड़ भरे बाजारों में खुलेआम ठोस कचरे के ढेर को आग के हवाले किया जा रहा हैं ऐसे में इनसे उठने वाला धुआं भी आबोहवा में जहर घोल रहा है। सबसे अहम बात तो यह है कि अगर बाजारों के अंदर सुलग रहे कूड़े की आग ने विकराल रूप लिया तो फिर नुकसान की संभावनाएं भी अधिक बढ़ जाएगी, मगर इस लापरवाही पर कोई भी अधिकारी संज्ञान तक नहीं ले रहा है।

कूड़े के ढेरों को किया जा रहा है आग के हवाले

शहर के घंटाघर से सराय चौपटा और सराय चौपटा से बिचला बाजार और बर्तन बाजार एवं जैन चौक क्षेत्र तक दुकानों एवं प्रतिष्ठानों से रोजाना ही ठोस कचरा निकलता है। मगर सुबह सवेरे इस कचरे को उठाने की बजाए आग के हवाले ही कर दिया जाता है। जिससे की बाजार में आने वाले लोग भी इस धुएं के सम्पर्क में आकर अधीर हो उठते हैं, उन्हें यहां दम घुटने जैसा महसूस होता है।

मगर अपनी लाचारी को किसी से वे कह भी नहीं सकते। शुक्रवार सुबह घंटाघर से सराय चौपटा के बीच दो से तीन स्थानों पर कचरे के ढेरों में आग लगी थी और धुआं आबोहवा में प्रदूषण का जहर घोल रहा था।

इस बारे जब नगर परिषद् के सचिव राजेश महता से बात की गई तो उन्होंने कहाकि उनके संज्ञान में इस प्रकार की कोई भी शिकायत आती है तो उस पर तुरंत संज्ञान लेते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कूड़ा जलाने पर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह से धारा 144 लागू की हुई है। कूड़ा जलाने की व्हटसअप पर फोटो भी शहरवासी शिकायत के तौर पर नप के पास भेज सकते हैं। ऐसा करने वाले नगर परिषद सफाई कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया हुआ है।

Cleanliness
शहर के घंटाघर से सराय चौपटा क्षेत्र में कूड़े से उठ रहा धुआं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो