Paid Heartfelt tribute: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के अनथक सेवादार वरिन्द्र कुमार शर्मा के नमित श्रद्धांजलि नामचर्चा शुक्रवार को शाह सतनाम जी मार्ग स्थित रोग मुक्ति अस्पताल के पीछे, गांव शाहपुर बेगू में उनके आवास पर संपन्न हुई। नामचर्चा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साध-संगत सहित हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली सहित अनेक प्रांतों से 85 मैंबर सेवादारों व सचखंडवासी के रिश्तेदारों व सगे संबंधियों ने शिरकत कर सचखंडवासी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। Sirsa News
नामचर्चा की समाप्ति पर सचखंडवासी के परिजनों की ओर से पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए फूड बैंक मुहिम के तहत 11 जरूरतमंदों को एक-एक महीने का राशन बांटा गया। शुक्रवार 11 से 1 बजे तक आयोजित श्रद्धांजलि नामचर्चा की शुरुआत एमएसजी कांपलेक्स के प्रेमी सेवक लक्की इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर की। इसके पश्चात कविराजों ने चेतावनी प्रथाएं शब्द वाणी के माध्यम से उपस्थित जनों को मनुष्य जन्म में राम-नाम का जाप करने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित किया।

वहीं इस अवसर पर पुरुषोत्तम टोहाना इन्सां, 85 मैंबर अमरजीत इन्सां व 85 मैंबर गुरमेल इन्सां ने सचखंडवासी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वरिन्द्र कुमार शर्मा अंतिम समय तक मानवता भलाई कार्यों में जुटे रहे और उन्होंने पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए अपने जीवन में सदा सेवा कार्यों को प्रमुखता दी है, इसलिए ऐसी रूह आत्मा को हम सजदा करते है। वक्ताओं ने कहा कि आज भी उनका पूरा परिवार पूरी दृढ़ता के साथ मानवता भलाई कार्यों में जुटा हुआ है।
अंत में सेवादार पवन खां इन्सां की ओर से पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए, जिसे साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। बाद सुमिरन करके नामचर्चा कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर सचखंडवासी की धर्मपत्नी सोनिया रानी, पुत्र पंजबिंद्र, पुत्री परमजीत कौर, सेवादार निक्की इन्सां, सेवादार रजनी इन्सां, अर्शविंद्र कौर, मगनवीर सहित सुखचैन कॉलोनी, ब्लॉक कल्याण नगर, एमएसजी कॉपलेकस सहित अन्य ब्लॉकों से साध-संगत व जिम्मेवार मौजूद रहे। Sirsa News
बच्चों को बूट, जुराब व कॉपी-पेन का नि:शुल्क वितरण