मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को भावभीनी विदाई! नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पदभार संभाला!

Rajasthan News

Rajasthan News : नवीन महाजन राज्य के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

जयपुर। राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को जारी पदस्थापन आदेश के बाद प्रमुख शासन सचिव (Chief Electoral Officer) प्रवीण गुप्ता को निर्चाचन विभाग की ओर से राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद से विदाई दी गई। गुप्ता अब सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव के पद पर सेवाएं देंगे। इससे पूर्व मंगलवार को ही प्रमुख शासन सचिव नवीन महाजन ने राज्य के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। Rajasthan News

प्रवीण गुप्ता को सचिवालय के कांफ्रेंस सभागार में निर्वाचन विभाग के सभी अधिकारियों और कार्मिकों ने एक सादे समारोह में भावभीनी विदाई दी। इस दौरान गुप्ता ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को न्यूनतम संसाधनों के बावजूद अधिकतम उत्कृष्टता के साथ पूरा करने के लिए बधाई दी और आभार जताया। उन्होंने कहा कि आप लोगों के अथक प्रयासों और मेहनत के परिणामस्वरूप गत लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान राजस्थान के निर्वाचन विभाग ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हुए कई सफलताएं अर्जित की और देश के अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नए मापदंड स्थापित किए हैं। Rajasthan News

निर्वाचन विभाग के अधिकरियों ने गुप्ता के साथ बिताए चार वर्षों के कार्यकाल के अनुभव साझा किए और उनकी उल्लेखनीय कार्यनीति और काम के प्रति जूनून की प्रशंसा की। विभाग के विशेषाधिकारी सुरेश चन्द्र ने विभाग के सभी कार्मिकों की ओर से आश्वासन दिया कि गुप्ता के नेतृत्व में विभाग में अटूट समर्पण, कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता से जो उच्च मानक स्थापित हुए हैं, वे आगे भी जारी रहेंगे। Rajasthan News

Indian Railways : हरियाणा के करनाल में पटरी से उतरी मालगाड़ी, 10 पटरी पर गिरे!