प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा कण्डेला में तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने स्थानांतरित हुए नकुल नरवाल | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक कण्डेला के शाखा प्रबंधक को स्थानांतरित होने पर स्टाफ एवं ग्रामीणों ने पुष्प-मालाएं पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट करके भावपूर्ण विदाई दी। वह कण्डेला बैंक शाखा के प्रबंधक के तौर पर तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर स्थानांतरित हुए है। Kairana News
ब्लॉक क्षेत्र के गांव कण्डेला में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा के प्रबंधक नकुल नरवाल का तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर स्थानांतरण हो गया। उन्हें गांव लांक में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा में नई तैनाती मिली है। विगत शुक्रवार को प्रबंधक के स्थानांतरित होने पर शाखा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्टाफ एवं ग्रामीणों ने उन्हें पुष्प मालाएं पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने शाखा प्रबंधक के कुशल व्यवहार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
गांव भूरा में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक सुनील कुमार विदाई समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कण्डेला बैंक शाखा के सहायक प्रबंधक आशीष कुमार ने की। इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी प्रभारी एसआई राजकुमार बघेल, एडवोकेट नरेंद्र गोयल, एडवोकेट प्रेम सिंह, एडवोकेट अनुभव स्वामी, हेड कांस्टेबल हरिओम, घसीटू स्वामी, सुरेन्द्र मुखिया, आजाद बैरागी, विकास स्वामी, संजय चौहान, पीनू कोरी तथा बैंक स्टाफ से प्रभुराम, शालू पांचाल, रामवीर सिंह, अंकुर कुमार आदि मौजूद रहे।
नौ वर्षों से बैंकिंग सेवाओं से जुड़े है नकुल नरवाल | Kairana News
प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक कण्डेला से स्थानांतरित हुए नकुल नरवाल मूलरूप से हरियाणा के रोहतक के निवासी है। उनका चयन वर्ष-2015 में सहायक प्रबंधक के पद पर हुआ था, जिन्हें हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित आईडीबीआई बैंक शाखा में पहली तैनाती मिली थी। इसके बाद, वह वर्ष-2019 में उत्तर-प्रदेश के बदायूं जनपद के बिलसी में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा के प्रबंधक रहे। नकुल नरवाल गांव कण्डेला में अगस्त-2021 से तैनात थे। अब नई प्रबंधक मीनाक्षी सिंगला कण्डेला बैंक शाखा की कमान संभालेंगी। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Weather Alert: अगले 24 घंटों में बदलेगा मौसम, जाने कहाँ होगी बारिश, कहाँ बढ़ेगी ठंड!