नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच स्थिति की समीक्षा के लिए गुरुवार को आपात बैठक की। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने यहां संवाददाताओं से कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड को लेकर घबराहट की स्थिति नहीं है, लेकिन हम दिल्ली और अन्य राज्यों में भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘हमने स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक की। (Delhi) हमने सभी अस्पतालों को कोविड-19 से निपटने के लिए अलर्ट पर रखा है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें:– देहरादून के अजबपुर में बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज
भारद्वाज ने कहा कि कोविड की स्थिति से निपटने के लिए हाल ही में मॉक ड्रिल की गयी थी। मुख्यमंत्री शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम अलर्ट हैं। अगर हमें उस स्थिति में और लक्षण मिलते हैं तो हम तैयारियों को और बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस (Coronavirus) की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है तथा आने वाली स्थिति के अनुसार इस पर दिशानिर्देश जारी करेगी। सरकार कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के साथ ही इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए ठोस कदम उठा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।