बच्चे भगवान का रूप : रवि भूषण गर्ग
सच कहूँ/वर्मा, कैथल। श्री सनातन धर्म सभा द्वारा संचालित बाल उपवन आश्रम के बाहर लगाए गए पालने में शुक्रवार को सुबह 6 बजे के लगभग एक नवजात शिशु मिला। जोकि उसके माता-पिता द्वारा उसे पालने में छोड़ा गया। आश्रम के इंचार्ज अजय श्रीवास्तव ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सभा के प्रधान रविभूषण गर्ग को सूचना दी। जिन्होंने आकर तुरंत बच्चे को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए स्थानीय नागरिक हस्पताल में पहुंचाया। बाल उपवन के इंचार्ज द्वारा स्थानीय पुलिस, बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी को किशोर न्याय कानून के अनुसार सूचना दी गई।
उपरोक्त बालक जिला हस्पताल में डॉक्टर आदि की देखरेख में रखा गया है। डॉक्टर के मुताबिक यह बच्चा कुल 3 घंटे पहले जन्मा था। श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान रविभूषण गर्ग आम जन से अपील की है कि अनचाहा बच्चा या वह बच्चा जिसके अभिभावक बच्चे की देखरेख करने में सक्षम नहीं है, वे अपने बच्चों को सड़क या झाड़ियों में न फैंके अपितु नियमानुसार बाल कल्याण समिति में दरखास्त देकर बच्चों को प्रशासन को सौंप देंं। उन्होंने कहा की नवजात शिशु यानि एक जिंदगी भगवान की अमानत है, जिसे हमें अपनी जान से भी ज्यादा संभाल कर रखना है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।