Elon Musk’s company: वाशिंगटन (एजेंसी)। मंगलवार को स्पेसएक्स ने अपने बहुप्रतीक्षित पोलारिस डॉन मिशन (Polaris Dawn Mission) को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया। इसमें चार सदस्यीय नागरिक दल को अंतरिक्ष में भेजा गया। यह मिशन वैन एलेन रेडिएशन बेल्ट्स के भीतर यात्रा करने वाला पहला मिशन है और इसमें पहली बार किसी कॉमर्शियल स्पेस एयरक्राफ्ट से स्पेसवॉक करने की योजना है। यह लॉन्च कई बार मौसम की खराबी के चलते टल चुका था, लेकिन आखिरकार मंगलवार सुबह 5:23 बजे फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन 9 रॉकेट के साथ यह मिशन शुरू हुआ। Elon Musk
Manipur Violence: छात्रों के विरोध प्रदर्शन के चलते 5 दिन बंद रहेगा इंटरनेट!
स्पेसएक्स ने इस ऐतिहासिक क्षण को ‘एक्स’ पर लाइव स्ट्रीम किया। जैसे ही उलटी गिनती खत्म हुई, फाल्कन 9 रॉकेट ने धमाके के साथ उड़ान भरी और स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर पृथ्वी के वातावरण से बाहर चला गया। करीब ढाई मिनट बाद रॉकेट का पहला चरण पृथ्वी पर लौट आया और समुद्र में स्थित एक मंच पर सुरक्षित रूप से उतर गया ताकि इसे भविष्य के मिशनों के लिए फिर से इस्तेमाल किया जा सके। इस उड़ान में उद्योगपति जेयर्ड इसाकमैन भी शामिल रहे। Elon Musk
Landslide on Kedarnath: केदारनाथ में तीर्थयात्रियों पर बरपा कुदरत का कहर!, पांच मरे