नई दिल्ली। एलन मस्क ने भारत में ट्विटर के दो दफ्तरों को बंद करने का आदेश दिया है। भारत में तीन में से दो आॅफिस को बंद करने का निर्देश दिया गया है। कंपनी ने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। दरअसल एलन मस्क ट्विटर के खर्चों को कम करने के लिए लगातार बदलाव कर रहे है। कंपनी ने इसी के तहत भारत स्थित ट्विटर के तीन में से दो दफ्तर को बंद करने का फैसला किया है।
आधे कर्मचारियों की नौकरी तलवार की नोंक पर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खातों की संख्या के बारे में कंपनी के साथ महीनों की बातचीत और कानूनी विवादों के बाद मस्क ने पिछले ट्विटर खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर का सौदा किया, जो कि उद्यमी का मानना था कि कंपनी की रिपोर्ट की तुलना में बहुत अधिक है। सोशल मीडिया नेटवर्क का अधिग्रहण पूरा करने के बाद मस्क ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और मुख्य कानूनी अधिकारी विजया गड्डे को निकाल दिया। अमेरिकी अरबपति ने यह भी कहा कि मंच को ‘मॉडरेट’ करने के लिए ‘व्यापक रूप से विविध दृष्टिकोणों के साथ’ एक विशेष परिषद की स्थापना की जाएगी। द वाशिंगटन पोस्ट ने सोमवार को बताया कि मस्क ने अधिग्रहण के बाद कटौती के शुरुआती दौर में ट्विटर कर्मचारियों के 25 प्रतिशत की छंटनी की योजना बनाई है।
इससे पहले, मीडिया आउटलेट ने कॉर्पोरेट दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया कि उद्यमी का इरादा ट्विटर के 75 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालना है, लेकिन मस्क ने इन रिपोर्टों का खंडन किया। बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया कि दुनिया भर में टि्वटर के लिए काम करने वाले लोगों में से कुछ ने बताया कि उनके कंपनी लैपटॉप से उनको स्वत: ही लॉग आउट कर दिया गया है। सभी कर्मचारी शुक्रवार को प्रशांत समयानुसार सुबह 09 बजे तक ‘ट्विटर पर आपकी भूमिका’ विषय के साथ एक ईमेल प्राप्त करने के लिए तैयार हैं। ब्रिटेन में ट्विटर के वरिष्ठ सामुदायिक प्रबंधक सिमोन बैलमेन ने कहा कि उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया है उनके लैपटॉप से वह लॉगआउट कर दिये गये हैं। हर किसी को ईमेल भेजा गया है कि नौकरी से लोगों को हटाया जायेगा।
इसके एक घंटे बाद ही कर्मचारियों का लैपटॉप से लॉगआउट करना शुरू हो गया और उनकी जीमेल और स्लैक पर भी पहुंच खत्म कर दी गयी। उन्होंने कहा,“ मैं कई ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा था जिसमें लॉस एंजेल्स के हिसाब से काम करना हाेता है इसलिए जब यह छंटनी शुरू की गयी उस समय भी मैं काम पर था।” ट्विटर के अनुसार प्रभावित नहीं होने वाले श्रमिकों को उनकी कंपनी के ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। इस बीच प्रभावित होने वालों को उनके व्यक्तिगत एकाउंट्स के माध्यम से ‘अगले चरणों’ के बारे में बताया जाएगा। वहीं ऐसी अटकलें हैं कि ट्विटर की 8,000 नौकरियों में से आधे कर्मचारियों की नौकरी तलवार की नोंक पर है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।