वाशिंगटन (एजेंसी)। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर के बोर्ड ने अरबपति उद्यमी एलन मस्क के 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण की पेशकश को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ ही अब ट्वीटर एलन मस्क का हो गया है। ट्वीटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने कहा, ‘ट्वीटर बोर्ड ने मूल्य, निश्चितता और वित्तपोषण पर एलन के प्रस्ताव का गंभीरता से आकलन किया। समझौते के बाद ट्विटर के सभी शेयर होल्डर्स को कैश में बढ़िया प्रीमियम मिलेगा, जिससे शेयरधारकों को फायदा होगा। हमें लगता है कि ट्विटर के शेयर होल्डर के लिए यह अच्छा अवसर है।
ट्वीटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल ने कहा, ‘ट्वीटर का एक उद्देश्य और प्रासंगिकता है जो कि पूरी दुनिया को प्रभावित करती है। हमें अपनी टीमों पर गहरा गर्व है और उस काम से प्रेरित हैं, जो कभी अधिक महत्वपूर्ण नहीं रहा। उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरूआत से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ट्वीटर का खरीदने का प्रयास कर रहे थे।
मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद बाइडेन चिंतित
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर को लेकर काफी चिंतित हैं। यह जानकारी व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने दी। ट्विटर ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि अरबपति व्यवसायी एलन मस्क ने ट्विटर को लगभग 44 अरब डॉलर में खरीदने का सौदा किया है। जिसके बाद न्यूयॉर्क शेयर बजार से सोशल मीडिया दिग्गज हट जाएंगे और यह एक निजी कंपनी बन जाएगी।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव साकी ने कहा,’मैं इस विशिष्ट लेनदेन पर टिप्पणी नहीं करने जा रही हूं। मैं आपको बता सकती हूं कि ट्विटर का मालिक चाहे कोई भी हो, राष्ट्रपति लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की शक्ति के बारे में चिंतित हैं।’ उन्होंने कहा कि बाइडेन एकाधिकारी व्यापार विरोधी सुधारों के प्रबल समर्थक रहे हैं, जिन्हें बड़े मीडिया प्लेटफार्मों से अधिक पारदर्शिता की आवश्यकता होगी। उल्लेखनीय है कि मस्क ने इससे पहले तीन अरब डॉलर में ट्विटर में 9.1% हिस्सेदारी खरीदी थी।
जानिये, कौन है एलन मस्क
अक्सर सुर्खियों में रहने वाले एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मस्क की मकबूलियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टाइम मैगजीन ने उन्हें पर्सन आॅफ द इयर चुना है। मस्क पूरी दुनिया में अमेरिकी कारोबारी के तौर पर जाने जाते हैं। मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। उनकी मां कनाडा की हैं जबकि पिता दक्षिण अफ्रीका से ताल्लुक रखते हैं। मस्क टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की कंपनी के सीईओ हैं। वह इन कारों में लगने वाले पुर्जें और बैट्रियां बनाते हैं। मस्क सोलर एनर्जी सिस्टम भी बनाते हैं। मस्क की कंपनी टेस्ला ने बहुत तरक्की की है। टेस्ला की मार्केट वैल्यू कई कार कंपनियों की मार्केट वैल्यू से भी ज्यादा है।
सबसे अमीर आदमी को पीछे छोड़ा
मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं। उन्होंने अमेजन के मालिक जेफ बेजोस को दौलत के मामले में पीछे छोड़ दिया है। मस्क की दौलत 1 खरब 85 अरब डालर से ज्यादा है। साल 2017 में बेजोस सबसे ज्यादा दौलत रखने वाले आदमी थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।