ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग कल

Ellenabad assembly by-election sachkahoon

1 लाख 86 हजार 103 मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

  • सुरक्षा के मद्देनजर पैरामिलिट्री के जवानों ने संभाला मोर्चा

  • 211 में से 121 बूथ संवेदनशील व अति संवेदनशील श्रेणी में

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव के लिए कल वोटिंग होगी। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में कुल 211 बूथ बनाए गए हैं, इनमें से 121 बूथ संवेदनशील व अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। उपचुनाव का परिणाम 2 नवंबर को आएगा। ऐलनाबाद विधानसभा में कुल 186103 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता 99138 और महिला वोटर्स 86964 शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने बताया कि इन बूथ पर लोकल पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री के जवानों की तैनाती की जाएगी, ताकि मतदान शांति पूर्ण तरीके से करवाया जा सके। इसके साथ साथ ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। महिला मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ऐलनाबाद शहर में पिंक बूथ भी बनाया गया है तथा इस पर सभी महिला अधिकारी की ड्यूटी रहेगी।

उन्होंने बताया कि हर 15 बूथ पर सैक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है, यदि कहीं भी कोई समस्या आती है तो तुरंत प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर समाधान करवाएगी। पूरे क्षेत्र में 52 नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वायड की टीम की संख्या तीन से बढ़ा कर पांच कर दी गई है, ये टीमें किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर तुरंत मौके पर पहुंच कर समाधान करवाएगी। सभी संवेदनशील बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है तथा माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटियां भी लगा दी गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।