पंचायत चुनावों में धन और बाहुबल का इस्तेमाल करने वालों को करें बाहर: मान

Sangrur News
Satoj News: लोगों को संबोधित करते मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान

सतौज/संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह/कर्म थिंद)। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने गुरुवार को राज्य के लोगों से उन लोगों को सिरे से खारिज करने का आह्वान किया जो आगामी पंचायत चुनावों के दौरान धन और बाहुबल का इस्तेमाल कर रहे हैं। सीएम मान ने कहा कि पंचायत चुनाव देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार है। इन चुनावों का उद्देश्य लोगों को जमीनी स्तर पर लोकतंत्र का हिस्सा बनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। Sangrur News

सीएम ने कहा कि पंचायतों में चुने जाने वाले उम्मीदवारों को लेकर लोगों को आम सहमति बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को इन चुनावों में धन और बाहुबल के इस्तेमाल को हतोत्साहित करना चाहिए, जिससे यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अभिन्न अंग बन सके। उन्होंने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव बिना पार्टी चिन्ह वाले प्रत्याशी लड़ रहे हैं। इससे गांवों में गुटबाजी दूर होगी और ग्रामीण क्षेत्रों का र्स्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। मान ने कहा कि राज्य सरकार ने व्यापक जनहित में उम्मीदवारों को पार्टी चिन्हों पर चुनाव लड़ने से रोकने का एक क्रांतिकारी निर्णय लिया है।

सीएम ने घोषणा की कि जो भी गांव सर्वसम्मति से पंचायत चुनेगा, उसे स्टेडियम, स्कूल या अस्पताल के साथ-साथ जो भी जरुरत होगी, उसे पांच लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपनी पंचायत को सर्वसम्मति से चुनकर राज्य में एक उदाहरण स्थापित करने का आग्रह किया और कहा कि उन्होंने अपने पैतृक गांव के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि आगे भी गांव में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं रहेगी और यह प्रदेश का आदर्श गांव बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के कई गांवों में पहले ही सर्वसम्मति से पंचायतें चुनी जा चुकी हैं और इसे अन्य गांवों में भी दोहराया जाएगा। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– Farmers Protest: पंजाब में 2 घंटे रहा रेल का चक्का जाम, किसानों ने दिया रेलवे ट्रैक पर धरना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here