श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। भारत निर्वाचन आयोग (Electronics Commission of India) के निर्देशानुसार राजस्थान निर्वाचन विभाग समावेशी एवं निष्पक्ष चुनाव के लिये प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। इसी क्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिये प्रदेश में पहली बार विधानसभा आम चुनाव 2023 में होम वोटिंग (Home Voting) की पहल की गई है। इसके तहत मंगलवार को जिले की 6 विधानसभाओं में पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मिली। Sri Ganganagar News
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर चिन्हित 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को होम वोटिंग की जानकारी दी गई। इस सुविधा का लाभ लेने का विकल्प चुनने वाले पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर होम वोटिंग करवाई जा रही है। पहले दिन जिले की 6 विधानसभाओं में पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग सुविधा दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग सुविधा का लाभ देने के लिये मतदान दल जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार पात्र मतदाताओं के उनके घर तक पहुंचे।
होम वोटिंग सुविधा के जरिये मतदान की गोपनीयता बनाये रखी
यहां सभी आवश्यक तैयारियों के बाद निर्वाचन प्रक्रिया के तहत बूथ बनाकर होम वोटिंग करवाई गई। इसके तहत रायसिंहनगर विधानसभा में बूथ संख्या 19 के गांव 13 आरबी निवासी वरिष्ठ नागरिक श्री अवतार सिंह आयु 92 वर्ष, बूथ संख्या 133 के गांव 18 पीटीडी-ए निवासी विशेष योग्यजन श्री आत्मासिंह, बूथ संख्या 89 के गांव 17 टीके निवासी श्री बनवारी आयु 98 वर्ष तथा विधानसभा श्रीकरणपुर में बूथ संख्या 46 के गांव 6 ओ-ए ढ़ाणी हाकमसिंह की निवासी श्रीमती मंजीता कौर आयु 82 वर्ष ने होम वोटिंग सुविधा के जरिये मतदान की गोपनीयता बनाये रखते हुए मतदान किया। Sri Ganganagar News
यह भी पढ़ें:– Now Home Voting Available : 62927 पात्र मतदाताओं ने किया आवेदन