कोलंबो। श्रीलंका के वन्यजीव अधिकारियों ने बुधवार को सूचना दी कि उन्होंने चार महीने पहले जन्मे हाथी के जुड़वा बच्चों का नामकरण किया है। उनका नाम दिसा और सज्जन रखा गया है। दोनों बच्चे कैंडी की पहाड़ियों में स्थित पिन्नावाला गज अनाथालय में पिछले वर्ष 30 अगस्त को जन्मे थे। अनाथालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि जुड़वा बच्चों को सुरंगी नामक एक हथनी ने जन्म दिया था। वन्यजीव विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ये श्रीलंका के पहले जुड़वा हाथी हैं। पिन्नावाला गज अनाथालय में दुनिया में पालतू हाथियों का सबसे बड़ा झुंड है, जिस वजह से यह पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।