पत्थलगांव (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के जशपुर वन मंडल में आज फिर एक हाथी की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बगीचा वन अधिकारी अशोक सिंह ने आज बताया कि पत्थलगांव, बगीचा, पंडरापाठ और तपकरा क्षेत्र के 20 से अधिक गावों में इन दिनों 65 हाथियों का डेरा लगा हुआ है। हाथियों का एक दल पंडरापाठ क्षेत्र के पाठ इलाके में भी पहुंच जाने से कड़कड़ाती ठंड में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि कुरडेग गांव में बीती रात चार हाथियों का दल विचरण कर रहा था। इस दौरान एक किसान के खेत में करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से मादा हाथी की मौत हो गई। वन विभाग ने हाथी की मौत के मामले में दोषी पाऐ जाने वालों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाही करने की बात कही है। जशपुर वन मंडल में महिने भर में हाथी की मौत की यह तीसरी घटना है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।