पत्थलगांव (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के जशपुर वन मंडल में सोमवार को सुबह एक हाथी ने महिला सहित दो लोगों को कुचलकर मार डाला। हमले के दौरान एक बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हुई है। जशपुर वन मंडल अधिकारी जाधव श्रीकृष्ण ने बताया कि तपकरा क्षेत्र के जमुना गांव में हाथी के हमले की दो अलग-अलग घटनाएं हुई।
खेतों में काम कर रहे किसान पर हाथियों ने हमला किया, जिससे प्रकाश उरांव नाम के व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हाथियों के इस दल ने समीप मे वनोपज संग्रहण कर रही महिला पर भी हमला किया, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि किसानों को जंगल के भीतर भूमि का पट्टा दिया गया है, जहां पर वे अपने खेतों में काम में व्यस्त थे। इस दौरान यह घटना हुयी। वन विभाग ने दोनों मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता मुहैया कराई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।