आग लगने से जले लाखों रुपए इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण

Hanumangarh News
आग लगने से जले लाखों रुपए इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण

ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने का आरोप, मुकदमा दर्ज, पांच नामजद

Fire News: हनुमानगढ़। टाउन में आर्य समाज मंदिर की दुकानों में संचालित इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान के स्टोर में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इससे लाखों रुपए के इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण जल गए। सुबह दुकान संचालक ने दुकान खोली तो घटना का पता चला। दुकान संचालक ने आर्य समाज मंदिर ट्रस्ट और आर्य समाज के बीच चल रहे विवाद की रंजिश में कुछ जनों पर उसकी दुकान में ज्वलनशील पदार्थ डालकर जान-बूझकर आग लगाने का आरोप लगाया। इस संबंध में सोमवार को टाउन पुलिस थाना में पांच व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार राजेन्द्र ग्रोवर पुत्र मदनलाल ग्रोवर ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वह टाउन में आर्य समाज की दुकानों में पिछले 40 वर्षों से इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान का संचालन कर रहा है। लगभग 7-8 माह पहले उसके पास विरेन सोनी पुत्र सुभाष चन्द्र सोनी निवासी पारीक कॉलोनी, टाउन आया तथा कहा कि वह आर्य समाज मंदिर ट्रस्ट का कोषाध्यक्ष है। वह उसे इन दुकानों का किराया तत्काल अदा करे। इस पर उसने कहा कि उन्होंने दिसम्बर 2024 तक का किराया दिया हुआ है। विरेन सोनी ने उसे कहा कि जिसे भी किराया दिया है उससे वापस लो वरना दुकान खाली करो। इसी बात को लेकर विरेन सोनी उससे व्यक्तिगत रंजिश रखने लगा।

लगभग 10 दिन पहले विरेन सोनी ने उसे धमकी दी थी | Hanumangarh News

राजेन्द्र ग्रोवर ने बताया कि आर्य समाज मंदिर ट्रस्ट और आर्य समाज के बीच विवाद के चलते आर्य समाज के मुख्य भवन को टाउन पुलिस थाना प्रभारी की ओर से सीज कर अपने कब्जे में लिया हुआ है। लगभग 10 दिन पहले विरेन सोनी ने उसे धमकी दी थी कि या तो दुकान खाली कर दे अन्यथा वह उसकी व उसकी बेटे की टांगें तोड़ देगा। राजेन्द्र ग्रोवर ने आरोप लगाया कि विरेन सोनी व उसका भाई प्रमोद सोनी, आर्य समाज मंदिर ट्रस्ट से जुड़े हुए राजू वर्मा, नरेन्द्र तथा बलवन्त सिंह निडर आर्य समाज मंदिर ट्रस्ट के मुद्दे को लेकर उससे व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं। आर्य समाज के अन्य दुकानदारों के साथ भी बदमाशी करते रहते हैं। इन लोगों ने पिछले दिनों विद्युत विभाग के सहायक अभियंता के साथ मिलकर इन दुकानों का विद्युत संबंध भी विच्छेद करवा दिया था।

सुबह जब दुकान खोली तो दुकान में से धुएं का गुबार निकला

रविवार को वे अपराह्न करीब तीन बजे अपनी दुकान बंद कर चले गए। सोमवार सुबह जब दुकान खोली तो दुकान में से धुएं का गुबार निकला। तब आस-पड़ोस के सभी दुकानदार एकत्रित हो गए। सबने मिलकर पड़ताल की तो देखा कि दुकान के पीछे बने हुए स्टोर में रखे हुए एसी, फ्रिज, हीटर, गीजर सहित इलेक्ट्रोनिक्स का अन्य सामान जल कर राख हो चुका था। इसकी अनुमानित कीमत पांच लाख रुपए के आसपास है। उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को को चैक किया तो पता चला कि रविवार देर शाम करीब 7.30 बजे कैमरे बंद कर दिए गए। इसके बाद रात्रि को किसी समय विरेन सोनी, प्रमोद सोनी व इनके साथ जुड़े हुए अन्य लोगों ने उनकी दुकान में कोई ज्वलशील पदार्थ डाल कर आग लगा दी। इससे लाखों रुपयों का नुकसान हो गया। इस आग से आस-पड़ोस की दुकानों में भी नुकसान हो सकता था।

राजेन्द्र ग्रोवर ने आरोप लगाया कि यह लोग पिछले 7-8 माह से लगातार उसे तंग-परेशान कर रहे हैं। उसे और उसके परिवार के सदस्यों को जान-माल का नुकसान पहुंचाने की कोशिश लगातार कर रहे हैं। इन लोगों की गुण्डागर्दी से आसपास के सभी दुकानदार आतंकित हैं तथा कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। उससे व उसके परिवार के सदस्यों के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। इसकी समस्त जिम्मेवारी विरेन सोनी, प्रमोद सोनी, राजू वर्मा, नरेन्द्र तथा बलवन्त सिंह निडर की होगी। पुलिस ने विरेन सोनी, प्रमोद सोनी, राजू वर्मा, नरेन्द्र तथा बलवन्त सिंह निडर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच एएसआई सत्यनारायण शर्मा को सौंपी है। Hanumangarh News

पदोन्नति से वंचित वरिष्ठ-पात्र अभ्यर्थियों को अनारक्षित पदों के विरूद्ध पदोन्नत करने की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here