असम, हिमाचल, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी हुए प्रदर्शन
- आज काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाएंगे यूपी के बिजली कर्मी | Jalandhar News
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: चंडीगढ़ राष्ट्रीय समन्वय समिति विद्युत कर्मचारी एवं अभियंता के निदेर्शानुसार मंगलवार को देशभर में बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों एवं इंजीनियरों ने एक घंटे तक काम बंद रखा और उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं चंडीगढ़ विद्युत विभाग के बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिये पंजाब, असम, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया गया। Jalandhar News
आॅल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) के प्रवक्ता वी के गुप्ता ने बताया कि देशभर में सभी बिजली उत्पादन गृहों के कर्मचारियों ने अपना काम छोड़कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। एआईपीईएफ के मुख्य संरक्षक पदमजीत सिंह ने पटियाला में कहा कि बिजली क्षेत्र की संपत्तियों की लूट से न केवल उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ पड़ेगा, बल्कि सार्वजनिक उपयोगिताओं का बुनियादी ढांचा एवं स्थिरता भी कमजोर होगी।
विभिन्न राज्यों के सभी ट्रेड यूनियन नेताओं ने एक स्वर में कहा कि वे उत्तर प्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ़ विद्युत विभाग के बिजली के निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों के संघर्ष का पूर्ण समर्थन करते हैं। एनसीसीओईईई की ओर से एआईपीईएफ के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले तीन महीनों में पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्कॉम को भी निजी हाथों में सौंपने का फैसला किया है, जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारी और इंजीनियर मजबूती से लड़ रहे हैं। Jalandhar News
उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारी नये साल के पहले दिन काली पट्टी बांधकर मानव श्रृंखला बनाकर काला दिवस मनाएंगे। नए साल के मौके पर बिजली कर्मचारी पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और शीर्ष प्रबंधन का सामाजिक बहिष्कार करेंगे।
यह भी पढ़ें:– Anganwadi Holidays: सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों की छुट्टियां बढ़ाई