पंचकूला के बाद बनेगा प्रदेश दूसरा जिला
सरसा (सुनील वर्मा)। एक नवंबर हरियाणा जयंती पर बिजली निगम सरसा जिले के उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा देने जा रहा है। एक नवंबर से जिले के सभी गांव में भी शहर की तरह 24 घंटे बिजली सप्लाई मिलेगी। प्रदेश में 24 घंटे बिजली सप्लाई देने के मामले में सरसा जिला पंचकूला के बाद दूसरा जिला बन जाएगा।
इसलिए बिजली निगम ने जिले में लाइन लॉस को कम करने का अभियान चलाया जा रहा है। लक्ष्य रखा गया है कि नवंबर माह में पूरे जिले को 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जाए। गांव व शहर में बिजली आपूर्ति के फर्क को कम करने की दिशा में निगम द्वारा पहल की गई है। प्रयास किए जा रहे है कि सभी जगहों पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति मिले। बिजली की किल्लत झेलने वाले ग्रामीणों को अब बिजली के लिए तरसना नहीं पड़ेगा।
अब तक 30 गांव में सप्लाई शुरू
बिजली निगम के एसई पीके चौहान जिले के ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली देने के लिए तेजी से प्रयासरत है। अब तक उनके नेतृत्व में 30 गांव को यह सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। जिसमें ग्रामीणों का भी बड़ा सहयोग रहा है। गांव में बिजली चोरी रूकी है। इसलिए लाइन लॉसिज भी तेजी से घटे हैं। इसलिए 13 फीडरों के अंतर्गत आने वाले गांव को 24 घंटे बिजली सप्लाई देनी शुरू कर दी है।
यहां बता दें कि वर्ष 2016 में सीएम मनोहर लाल ने सरसा जिले के नौ गांव को जगमग योजना के तहत 24 घंटे बिजली देने की शुरूआत की थी। उसके बाद अन्य गांव के ग्रामीण भी जागरूक हुए। इसी का नतीजा है कि अब तक 30 गांव में 24 घंटे की बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई है।
जिले के 30 गांव की तरह बाकी गांव के ग्रामीण भी अपने स्तर पर प्रयास करें तो 24 घंटे की बिजली सप्लाई उन्हें भी मिल जाएगी। बस ग्रामीण मिलकर गांव में बिजली चोरी रोके। लाइन लॉसिज कम हो जाएंगे। बिजली का पूरा बिल भरे। गांव को उसी समय 24 घंटे बिजली दे दी जाएगी। उनका प्रयास है कि एक नवंबर तक जिले के सभी 340 गांव में 24 घंटे बिजली दी जाए।
-एसई पीके चौहान, एसई बिजली निगम सरसा।
चक्कां फीडर को आज से होगी 24 घंटे सप्लाई
जिले में चक्का फीडर के तहत आने वाले गिंदड़ा, घोड़ावांली, चक्कां और भूना गांव में गुरुवार से 24 घंटे की बिजली सप्लाई शुरू कर दी है। यहां के ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर बिजली निगम का सहयोग करके लाइन लॉसिज कम किए हैं। इसलिए यहां पर अब 24 घंटे बिजली सप्लाई शुरू हो गई है। चक्कां गांव के सरपंच महेन्द्र नारायण जयपुरियां ने बताया कि गांव में 24 घंटे बिजली होना बड़ी बात है। हमें खुशी है कि हमारे गांव को यह सुविधा मिली है।
मई में पकड़ी एक करोड़ की बिजली चोरी
लाइन लॉस को कम करने की दिशा में विद्युत निगम के प्रयास स्पष्ट नजर आने लगे है। निगम द्वारा मई माह में बिजली चोरों के खिलाफ की गई कार्रवाई का परिणाम है कि इस माह में निगम ने एक करोड़ 5 लाख की बिजली चोरी पकड़ी, जिसमें से 42 लाख रुपये की रिकवरी की जा चुकी है। निगम ने 544 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी। जिस पर 134 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है, जबकि अन्य के खिलाफ निगम की कार्रवाई जारी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।