अधीक्षण अभियंता शामली राजेश तोमर के नेतृत्व में विजिलेंस व विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने कस्बे के कई मोहल्लों में की छापेमारी | Kairana News
- दो विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ मीटर टेंपर्ड के आरोप में दर्ज कराया गया मुकदमा
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: अधीक्षण अभियंता शामली राजेश तोमर के नेतृत्व में बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत विद्युत विभाग व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने कस्बे के कई मोहल्लों में मॉर्निंग रेड के दौरान 13 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। आरोपियों के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, दो विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ भी मीटर टेंपरिंग (छेड़छाड़) के आरोप में एफआईआर पंजीकृत की गई है।
मंगलवार तड़के विद्युत विभाग एवं विजिलेंस की संयुक्त टीम ने अधीक्षण अभियंता शामली राजेश तोमर के नेतृत्व में कस्बे में विद्युत चोरों के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान मोहल्ला आलकलां, बिसातयान व भूरा चुंगी में छापेमारी की गई। जहां पर करीब 13 घरों में मीटर से अलग एलटी लाइन पर तार डालकर सीधे बिजली चोरी होते हुए मिली। टीम द्वारा विद्युत चोरी में इस्तेमाल किये जा रहे केबिल आदि जब्त करते हुए वीडियोग्राफी की गई। विजिलेंस व विद्युत विभाग की छापेमारी से बिजली चोरी कर रहे लोगो में हड़कंप मच गया। Kairana News
टीम में अधिशासी अभियंता चतुर्थ पुनीत निगम, एसडीओ कैराना अमित गुप्ता, अवर अभियंता साजिद अली, जोखन चौहान, रवि वर्मा, तकनीशियन ग्रेड-2 मोहम्मद कय्यूम तथा विजिलेंस प्रभारी रोहित मलिक, उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, अवर अभियंता मनोज कुमार आदि शामिल रहे। वहीं, अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अत्यधिक लाइन लॉस के चलते विद्युत चोरी रोकने के लिए मॉर्निंग में छापेमार अभियान चलाया गया है, जिसमें 13 घरों में बिजली चोरी होते हुए पाई गई है। सभी के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा-135 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
इसके अलावा दो उपभोक्ताओं के खिलाफ भी मीटर टेंपरिंग(छेड़छाड़) का मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिजली चोरी के खिलाफ भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा। एसई ने चेतावनी दी है कि बिजली चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने बताया कि बकाया वसूली अभियान भी तेजी के साथ में चल रहा है, जिसमें बड़े बकाएदारों के कनेक्शन विच्छेदन का कार्य भी किया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता ने बकाएदारों से शासन द्वारा लागू एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ उठाने का आह्वान किया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– जाट संस्था में नई वोट काटने पर विवाद, संस्था ने 3200 वोट अवैध बताई