कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Electricity Theft: विद्युत विभाग की टीम ने गांव कण्डेला, जगनपुर व शेखूपुरा में मॉर्निंग रेड के दौरान 9 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। आरोपियों के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मंगलवार तड़के विद्युत विभाग की टीम ने खण्ड चतुर्थ में तैनात उपखंड अधिकारी प्रथम मुकेश कुमार पटेल के नेतृत्व में गांव कण्डेला, शेखूपुरा व जगनपुर में विद्युत चोरों के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान 09 घरों में सीधे बिजली चोरी होते हुए मिली। टीम ने विद्युत चोरी में इस्तेमाल किये जा रहे केबिल आदि जब्त करते हुए वीडियोग्राफी भी की। विभाग की छापेमारी से बिजली चोरी कर रहे लोगो में हड़कंप मच गया। Kairana News
टीम में अवर अभियंता अजय शर्मा, जोखन चौहान व नीतीश कुमार समेत संविदाकर्मी स्टाफ शामिल रहा। वहीं, एसडीओ ने बताया कि कण्डेला स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र अत्यधिक लाइन लॉस में चल रहा है, जिसके चलते उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विद्युत चोरी रोकने के लिए सुबह के समय छापेमार अभियान चलाया गया है। इस दौरान 09 घरों में बिजली चोरी होते पाई गई है। सभी के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा-135 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। बिजली चोरी के खिलाफ भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा। इसके अलावा, तीन माह से अधिक के घरेलू बकाएदारों के कनेक्शन विच्छेदन का कार्य भी किया जाएगा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– आपदा प्रबंधन के प्रति छात्रों को किया जागरूक