Punjab Electricity News: पंजाब में बिजली दरों में कटौती, उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

Chandigarh News

एनआरएस उपभोक्ताओं को 500 यूनिट की खपत पर मिलेगी दो पैसे की छूट

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Punjab Electricity News: पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली दरों में कटौती की है। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने जानकारी दी कि पंजाब राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित नई टैरिफ दरों से उपभोक्ताओं पर कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी श्रेणी के उपभोक्ताओं के स्थिर शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की गई है। Chandigarh News

इसके अलावा, घरेलू और गैर-आवासीय श्रेणियों में मौजूदा तीन स्लैब को घटाकर दो कर दिया गया है, जिससे बिल भुगतान की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। 20 किलोवाट तक के लोड वाले गैर-आवासीय उपभोक्ताओं के लिए 500 यूनिट तक की खपत पर प्रति यूनिट 2 पैसे की छूट दी गई है। इससे उनके मासिक बिजली बिल में करीब 110 रुपये की कमी आएगी।

उद्योगों के लिए अनुकूल नीति | Chandigarh News

बिजली मंत्री ने बताया कि नए टैरिफ सुधारों से घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ औद्योगिक इकाइयों को भी राहत मिलेगी। उद्योगों पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त सरचार्ज नहीं लगाया गया है, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

सिंगल प्वाइंट सप्लाई में राहत

रिहायशी कॉलोनियों, बहुमंजिला आवासीय परिसरों और सहकारी हाउसिंग सोसायटियों को सिंगल प्वाइंट सप्लाई की सुविधा दी गई है। इस योजना के तहत स्थिर शुल्क को 140 प्रति रुपये किलोवाट से घटाकर 130 प्रति किलोवाट किया गया है, जबकि परिवर्तनीय शुल्क को 6.96 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर 6.75 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है।

600 यूनिट मुफ्त बिजली योजना जारी

बिजली मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार की 600 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पहले की तरह जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार बिजली उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस फैसले से न केवल आम जनता को राहत मिलेगी बल्कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी लाभ होगा।

यह भी पढ़ें:– पंजाब में नशे का खात्मा करके ही दम लेगी भगवंत सिंह मान सरकार