बिजली मंत्री ईटीओ ने 5 केवी के 7 सोलर ट्री का किया उद्घाटन

Patiala News
Patiala News : सोलर ट्री का उद्घाटन करते बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ सहित अन्य।

पीएसपीसीएल के सौर ऊर्जा के इस्तेमाल की तरफ बढ़ते कदम | Patiala News

  • 7 सोलर ट्री पैदा करेंगे सालाना 52 हजार यूनिट बिजली: ईटीओ

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के गतिीशील नेतृत्व में पंजाब स्टेट पॉवर काप्रोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने पटियाला में विभिन्न जगहों पर 5 किलोवाट के 7 सोलर पेड़ (कुल क्षमता 35 किलोवाट) शुरु करने की अनोखी पहलकदमी की है। इस प्रॉजैक्ट का बुधवार को उद्घाटन करते बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि 7 सोलर ट्री (पेड़) में, एक सोलर पेड़ पीएसपीसीएल के हैड आॅफिस में और बाकी 6 सोलर पेड़ पटियाला में पीएसपीसीएल की पॉवर कॉलोनियों में लगाए गए हैं।

सोलर पेड़ नवीनताकारी ढांचे हैं जो पेड़ों जैसे दिखाई देते हैं और सौर ऊर्जा का प्रयोग करने के लिए डिजाईन किए गए हैं। इसके अलावा पीएसपीसीएल की इमारतों पर 31 मैगावाट सोलर पॉवर प्रॉजैैक्टों की स्थापना के लिए टैंडरिंग प्रक्रिया जारी है। ईटीओ ने कहा कि सोलर पेड़ साफ ऊर्जा स्रोत प्रदान करते हैं, जो जीवाष्म ईंधन पर निर्भरता कम करते हैं व ग्रीन हाऊस गैस निकास को कम करते हैं। उन्होंंने कहा कि ‘यह सोलर पेड़ वार्षिक लगभग 52,000 यूनिट बिजली पैदा करेंगे, जो वार्षिक लगभग 41 टन कार्बन डाईआॅक्साईड निकास को बचा सकते हैं। Patiala News

जो कि लगभग 1015 पूरी तरह विकसित पेड़ों के बराबर है। बिजली मंंत्री ने कहा कि इन पेड़ों का डिजाईन सहजात्मक तौर पर खूबसूरत है व सार्वजनिक जगहों, पार्कों व इमारतों की सुंदरता को बढ़ाता है, जो टैक्नोलोजी को प्रकृति के साथ जोड़ता है। ईटीओ ने कहा कि सोलर पेड़ पारंपरिक सोलर पैनलों के मुकाबले कम जमीनी जगह लेते हैं, जो उनको शहरी पर्यावरण व सीमित जगह वाले क्षेत्रों के लिए आदर्श बनाता है। वहीं ऊंचे सोलर पैनल अधिक धूप को कैप्चर कर सकते हैं और जमीनी स्तर पर मौजूद परछाई व रुकावटों से बच सकते हैं। इस मौके इंज. बलदेव सिंह सरां सीएमडी पीएसपीसीएल, इंज. डीपीएस ग्रेवाल डायरैक्टर डिस्ट्रीब्यूशन, इंज. परमजीत सिंह डायरैक्टर जनरेशन, इंज. रविन्दर सिंह सैनी डायरैक्टर कर्मिशियल, जसबीर सिंह सूर सिंह डायरैकटर एडमिन भी मौजूद थे। Patiala News

यह भी पढ़ें:– Rain: हरियाणा में भारी बारिश के कारण तापमान में गिरावट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here