Haryana News: बिजली मंत्री अनिल विज जल्द देने वाले हैं सोनीपत व होडल को ये सौगात!

Haryana News
Haryana News: बिजली मंत्री अनिल विज जल्द देने वाले हैं सोनीपत व होडल को ये सौगात!

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ऊर्जा मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने बताया कि भागल सब-डिवीजन 15,000 से 20,000 तक उपभोक्ताओं के अपेक्षित मानदंड को पूरा करने के बाद चालू हो जाएगा। विज ने यह जानकारी हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान लगाए गए एक प्रश्न के उत्तर में दी। परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि सोनीपत में भूमि चिन्हित होने पर कमर्शियल फैसिलिटी के अनुसार जल्द ही बस अड्डा बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोनीपत के सेक्टर 7 में जिस भूमि का निर्धारण किया गया था, वह भूमि 8.86 एकड़ है जिसमें से 4.6 एकड़ भूमि ग्रीन बेल्ट की है तथा शेष भूमि के बीच में से सेक्टर की सड़क निकलती है तथा उसी भूमि के ऊपर से हाई टेंशन तारे भी निकलती हैं।

उन्होंने बताया कि चार एकड़ भूमि के अंदर जिला का बस अड्डा नहीं बनाया जाता जबकि जिला का बस अड्डा बनाने के लिए कम से कम 10 एकड़ भूमि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराने बस स्टैंड, होडल को स्थानांतरित करने की मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसरण में विभाग द्वारा होडल में नए बस स्टैंड के लिए अन्यत्र भूमि की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही बस स्टैंड के लिए भूमि का चयन हो जाएगा तो अति सुंदर बस स्टैंड बनाया जाएगा।

नन्हीं सी जान और ऐसा पैगाम!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here