खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Electricity Meter Checking: सोनीपत के उपभोक्ताओं को बिजली मिटरो की जांच के लिए रोहतक या करनाल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हरियाणा बिजली विभाग ने सोनीपत के सर्किल कार्यालय में स्थित मीटरिंग और प्रोडक्शन लैब में बिजली मिटरो की जांच शुरू कर दी है। इससे सोनीपत और पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। जानकारी के मुताबिक पहले उपभोक्ताओं को बिजली मीटर की जांच करने के लिए रोहतक या करनाल भेजना पड़ता था। जिससे काफी समय लगता था। लेकिन अब सोनीपत में ही आधे घंटे में मीटर की जांच पूरी का रिपोर्ट तैयार कर दी जाएगी। Kharkhoda News
इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेंगे। 3 साल पहले जब यह लैब शुरू हुई थी तब इसमें सिर्फ 20 किलोवाट या उससे ज्यादा क्षमता वाले मिटरो की जांच की जाती थी। अब बिजली निगम ने 20 किलो वाट से कम क्षमता वाले मिटरो की भी जांच करने की अनुमति दे दी है। बिजली मीटर में करंट ट्रांसफॉर्मर और पोटेंशियल ट्रांसफार्मर लगे होते हैं जो मीटर को सही ढंग से चलाने के लिए जरूरी होते हैं। अगर यह खराब हो जाए तो घरों और फैक्ट्री की बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है। पहले इस समस्या के समाधान में कई दिन लग जाते थे लेकिन अब सोनीपत में ही जांच के सुविधा मिलने से जल्द समाधान हो जाएगा। पहले रोहतक लैब में सोनीपत झज्जर और रोहतक जिलों के 100 से ज्यादा मीटर जांच के लिए भेजा जाते थे। अब सोनीपत और समालखा के मिटरो की जांच यही होगी। Kharkhoda News
जिससे रोहतक लैब का भार भी काम होगा और उपभोक्ताओं को जल्द रिपोर्ट मिलेगी। अगर जांच में पता चलता है कि किसी उपभोक्ता ने मीटर में छेड़छाड़ की है तो बिजली निगम द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा। पहले यह जांच रोहतक लैब में होती थी लेकिन अब यह सुविधा सोनीपत में ही उपलब्ध होगी। संजीव ठकराल अधिकारी कार्यकारी अभियंता बिजली निगम ने कहा कि अब एम एंड पी लैब में 20 किलोवाट से कम क्षमता वाले मिटरो की भी जांच शुरू कर दी गई है। इससे उपभोक्ताओं को जल्दी और बेहतर सुविधा मिलेगी। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Weather Update: इस दिन होगी आंधी-तूफान भरी बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी