भाकियू की मोदीनगर तहसील परिसर में मासिक पंचायत संपन्न, सौंपा ज्ञापन
- किसानों की आठ सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने मोदीनगर तहसील परिसर में मासिक पंचायत का आयोजन किया।भाकियू के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में मासिक पंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत में क्षेत्र के किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा हुई। उसके बाद सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भाकियू पदाधिकारियों ने आठ सूत्रीय मांग पत्र डीएम इंद्र विक्रम सिंह को सौंपा। भाकियू जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मासिक पंचायत के उपरान्त ज्ञापन के माध्यम से किसानों की समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है। Ghaziabad News
जिसमें मुख्य मांग बिजली विभाग के जरिए लगातार हो रहा किसानों का शोषण बंद कराया जाए। वर्ष 2023 -24 का गन्ने का बकाया भुगतान कराया जाए। कादराबाद से फजलगढ़ भोजपुर नालों की सफाई औरनगला वेट से अमराला तक टूटी हुई सड़कों का निर्माण और गांव-गांव में कैम्प लगाकर राशन कार्ड बनवणे की व्यवस्था की जाए,मोदीनगर राज चौपाल पर आयदिन लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाई जाए ,कोई अनहोनी न हो उससे पहले भोजपुर में नेशनल इंटर कॉलेज के पास लगे ट्रंसफोर्मर पर केवल को बदलवाया जाए,बिजली के जर्जर हुए तारों को बदला जाए। और किसानों की खतौनी में हुई त्रुटियों सही किया जाए आदि समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।
पंचयत में यह भाकियू पदाधिकारी रहे मौजूद | Ghaziabad News
इस मौके पर भाकियू की मंडल अध्यक्ष मनीषा चौधरी,रामावतार त्यागी, कुलदीप त्यागी, युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी,महिला विंग की अध्यक्षा बबीता चौधरी, महानगर अध्यक्षा मंजू चौधरी, तहसील अध्यक्ष वेदपाल मुखिया, नगर अध्यक्ष पवन चौधरी (लालाराम बापू), पिंटू (अमराला), राजू, अजीत सिंह, ललित चौधरी, संजीव (ढिंडार), पूनम चौधरी, चंद्रपाल(पहलवान), अंसार चौधरी, तैमूर खान, बिल्लू, जबर सिंह, कुशलवीर सिंह गुलिया, यशवीर सिंह, महेंद्र सिंह, सुभाष तेवतिया, सतेंद्र तेवतिया, वीरेंद्र त्यागी, अमन सिंह, महेश यादव, फकरु प्रधान, मुस्तफा आदि सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– यमुना में डूबे दो किशोरों के शव बरामद, तीसरे की तलाश जारी