नपा चेयरमैन के आवास पर विद्युत विभाग की छापेमारी

Kairana News
Electricity Department Raid : नपा चेयरमैन के आवास पर विद्युत विभाग की छापेमारी

बिजली चोरी की सूचना पर एसडीओ कैराना के नेतृत्व में विभाग की टीम ने की कार्यवाही | Kairana News

  • चेयरमैन पुत्र समेत 23 लोगो के विरुद्ध विद्युत चोरी का अभियोग दर्ज

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Electricity Department Raid: विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी की सूचना पर नगरपालिका परिषद के वर्तमान चेयरमैन शमशाद अहमद के आवास पर छापेमारी की। इस दौरान चेयरमैन आवास पर बिजली चोरी होते हुए मिली। मामले में चेयरमैन पुत्र समेत 23 लोगो के विरुद्ध बिजली चोरी का अभियोग दर्ज किया है। Kairana News

विगत रविवार शाम एसडीओ कैराना सलिल कुमार गौतम के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी की सूचना पर नगरपालिका चेयरमैन हाजी शमशाद अहमद के मोहल्ला छड़ियान स्थित आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को चेयरमैन आवास पर बिजली चोरी होते हुए मिली। आरोप है कि चेयरमैन पुत्र उमर के द्वारा सीधे बिजली चोरी की जा रही थी। इसके अलावा, टीम ने अभियान चलाकर नगर में 22 अन्य स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा-135 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। टीम ने बकाएदारों को भी अपना बकाया शीघ्र जमा करने को कहा है। Kairana News

विद्युत टीम में अवर अभियंता सुरजीत कुमार व रवि कुमार तथा तकनीशियन मोहम्मद कय्यूम व इरफान एवं संविदाकर्मी कंवर, अजीम, तेजा, फिरोज, फारुख, रिजवान आदि शामिल रहे। वहीं, एसडीओ ने बताया कि अत्यधिक लाइन लॉस के चलते उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिजली चोरी रोकने के लिए कस्बे में अभियान चलाया गया। इस दौरान नगरपालिका परिषद चेयरमैन के आवास समेत 23 स्थानों पर बिजली चोरी होते हुए पाई गई है। सभी के विरुद्ध विद्युत थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। बिजली चोरी के विरुद्ध भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:– सपाइयों ने पौधरोपण कर मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here