गाय को बेरहमी से पीटने के मामले में बिजली विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार

Hanumangarh News
112.85 ग्राम चिट्टा, 2.961 किलो पोस्त, 138 नशीली टेबलेट, 65 ग्राम अफीम, 2 देसी पिस्टल, 2 जिन्दा कारतूस बरामद

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सदर थाना पुलिस ने घर में घुसी गाय को बेरहमी से पीटने के संबंध में गोवंश अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक बिजली विभाग का सरकारी कर्मचारी है। जांच अधिकारी डबलीराठान पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई विजय सोनी ने बताया कि मांगूराम (29) पुत्र कृष्ण लाल ओड निवासी वार्ड 15, डबलीबास मौलवी ने 23 जून को लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया था कि 15 जून को उसकी पालतू गाय घर से खुल कर सुरेश कुमार पुत्र कृष्णलाल कुम्हार के घर में घुस गई। इससे नाराज सुरेश कुमार ने गाय को लाठी से पीटा। Hanumangarh News

वह मौके पर गया तो सुरेश कुमार ने उसके पेट पर भी लाठी से दो वार किए। पीटने से गाय की पीठ व जबड़ा पर गंभीर चोटें आई। गाय ने खाना-पीना छोड़ दिया। नीचे गिर गई और दर्द के कारण मर गई। जांच अधिकारी के अनुसार रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान गोवंशीय पशु (वध का प्रतिषेध और अस्थाई प्रव्रजन या निर्यात का विनियमन) नियम 1995 के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। गुरुवार को आरोपी सुरेश कुमार (38) पुत्र कृष्णलाल कुम्हार निवासी डबलीराठान को गिरफ्तार किया। अनुसंधान के बाद आरोपी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। Hanumangarh News

Pension News: पेंशन पाने वालों के लिए खुशखबरी, सीएम ने बढ़ी हुई पेंशन भेजी सीधे पेंशनर्स के खातों में…