कुरुक्षेत्र (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा राज्य विजिलेंस ब्यूरो ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (Electricity Corporation’s Assistant) के एक सहायक को एक सरकारी ठेकेदार से 15000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो सब डिवीजन, बाबैन, कुरुक्षेत्र में तैनात था।
बिजली विभाग के सरकारी ठेकेदार शिकायतकर्ता ने चांद राम, कनिष्ठ अभियंता और उसके सहायक देवेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए आरोप लगाया था कि दोनों आरोपियों ने उसके 97000 रुपये के लंबित बिलों को पास करने की एवज में 15 हजार की मांग की थी। विजिलेंस (Electricity Corporation’s Assistant) की टीम ने शिकायत के आधार पर रेड करते हुए सहायक देवेंद्र सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।