श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की जोधपुर ग्रामीण इकाई द्वारा आज विद्युत निगम के एक तकनीकी कर्मचारी को दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कियागया। एसबी के महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरडा ने बताया कि खेमचन्द तकनीशियन प्रथम (लाईनमेन) केतुकला कार्यालय सहायक अभियन्ता विद्युत निगम सेखाला डिस्कॉम जोधपुर को परिवादी से 10 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। Bribe News
एसीबी जोधपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके बिजली कनेक्शन पर केतूकला के विद्युत निगम के तकनीशियन प्रथम (लाईनमेन) खेमचन्द द्वारा एक लाख रुपए की शीट फाडने का भय दिखाकर 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है, जिस पर हरेन्द्र महावर उप महानिरीक्षक एसीबी जोधपुर के सुपरविजन में जोधपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। आज उनके टीम सहित ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी खेमचन्द को परिवादी से 10 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरोपी खेमचन्द लाईनमेन ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से तीन हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। Bribe News
Sri Ganganagar News: गंगानगर की उप जिला निर्वाचन अधिकारी हुईं सम्मानित