तापमान में बढ़ोतरी के साथ बिजली खपत पिछले 15 दिन में लगभग दो गुनी, पिछले साल के मुकाबले मई में अब तक 300 लाख यूनिट अधिक बिजली की खपत

Malerkotla News
Malerkotla News: ग्यारह साल बाद रिकॉर्ड तोड़ सकती है गर्मी

4 मई तक ओसतन 40 लाख यूनिट खपत बढकर 19 मई तक 77 लाख यूनिट पहुँची

  • ओवरलोड के चलते फाल्ट बढ़े जिसके चलते लग रहे अघोषित कट

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिस तरह रोजाना तापमान में बढ़ोतरी हो रहीं है उसी तरह जिले में लू चलने से बिजली खपत की भी बढ़ोतरी हो रही है। कैथल जिले में तापमान 45 डिग्री से पार जा चूका है और जिले में हीट वेव चलने से जिले में बिजली की खपत 15 दिन पहले के मुकाबले लगभग दोगुनी पहुँचने वाली है। जिले में रविवार को सीजन की सबसे ज्यादा बिजली खपत दर्ज की गई जो कि 77.84 लाख यूनिट रही। Kaithal News

बिजली की खपत अधिक होने के कारण सिस्टम ओवरलोड होता जा रहा है, तारो पर भो लोड बढ़ जाता है जिस कारण जगह जगह से फाल्ट की शिकायत भी रही है और इसके चलते सिटी और ग्रामीण क्षेत्रो में भी अघोषित कट भी लगने शुरू हो गए हैं। बिजली निगम के अधिकारियो के अनुसार गर्मी बढने के कारण एकाएक बिजली की खपत बढ़ रही है। जिस कारण शिकायतों में भी इजाफा हुआ है। बढती गर्मी को देखते हुए निगम की और से मेंटेनेस का कार्य भी रोक दिया है ताकि ज्यादा कट न लगे और लोग परेशान न हो। Kaithal News

यहां बता दें कि जिले में 4 मई तक ओसतन 40 लाख यूनिट प्रतिदिनं बिजली की खपत हो रही थी तथा उसके बाद से रोजाना बिजली की खपत बढ़ते बढ़ते 19 मई तक 77.84 लाख यूनिट तक पहुंच गई क्योंकि अधिक गर्मी के चलते दिन रात एसी व कूलर चल रहे हैं। पिछले साल 1 से 19 मई तक कैथल जिले में 910 लाख यूनिट बिजली खपत हुई थी जो इस साल बढ़कर 1215 लाख यूनिट हो गयी है। आने वाले दिनों में मौसम को देखते हुए इसके और ज्यादा बढ़ने का अनुमान है। सोमवार को भी जिले का अधिकतम तापमान 45 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। दिनभर लू चलने के कारण लोग घरो में दुबके रहते जिससे जनजीवन प्रभाषित सा हो गया है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिन तक इलाके में इसी प्रकार हीट वेव चलेंगी इसलिए नागरिक सावधानी बरतें तथा बिना कारण घर से बाहर न जाएं। बच्चो व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। जिला प्रशासन द्वारा भी बाकायदा एडवाइजरी जारी करके नागरिको को सावधानी बरतने को कहा गया है।

1 से 19 मई (खपत आंकड़े लाख यूनिट में)

  • डिवीजन 2024 2023
  • गुहला 348.17 244.76 लाख यूनिट
  • कैथल 491.70 382,29 लाख यूनिट
  • पूंडरी 375.45 283.93 लाख यूनिट
  • कुल 1215.32 910.98 लाख यूनिट

पिछले 5 दिन | Kaithal News

दिनांक 2024 2023
  • 15 मई 66.81 61.97 लाख यूनिट
  • 16 मई 72.62 61.83 लाख यूनिट
  • 17 मई 72.35 63.22 लाख यूनिट
  • 18 मई 73.79 34.32 लाख यूनिट
  • 19 मई 77.84 54.07 लाख यूनिट
  • कुल 363.41 275.41 लाख यूनिट

बढ़ती गर्मी को देखते हुए बिजली निगम अलर्ट | Kaithal News

हमने सभी ऑफिसर जेई, एसडीओ ,एक्सइन और टेकनिकल स्टाफ को सख्त निर्देश दिए है कि वे गर्मी के मौसम को देखते हुए 24 घंटे अलर्ट रहे। कोई भी शिकायत आती है तो उसका जल्दी से जल्दी समाधान करने को बोला गया है। उच्च अधिकारी ग्राउंड रिपोर्ट के लिए कई बार रात को सरप्राइज विजिट भी करते है। शिकायते बढ़ने का कारण बिजली खपत का बढना है जिसे तारो के उपर लोड बढ़ जाता है। इस वजह से कहीं तारे जल जाती है तो कहीं फ्यूज उड जाते है। उपभोक्ता बिजली सबंधी शिकायतों के लिए 1912 पर कॉल करे ताकि समय से शिकायत का समाधान हो सके।
                                                                                          सोमबीर एसई , बिजली निगम, कैथल

यह भी पढ़ें:– मोबाइल ने ले ली एक और जान! कारण जानकर चौंक जाएंगे आप!