Haryana: खुशखबरी, बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी ये सुविधा, ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दिए ये निर्देश

Haryana
Haryana: खुशखबरी, बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी ये सुविधा, ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दिए ये निर्देश

Haryana: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में दो घंटे और शहरी क्षेत्रों एक घंटे में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। विज ने यहां ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बिजली की चोरी को रोकने के लिये उचित कदम उठाये जायें। यदि बिजली चोरी करता कोई उपभोक्ता पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। इसके अलावा, बिजली की लाइन लोसिस को कम करने के लिये प्रमुखता के साथ तकनीकी तौर पर विभिन्न कदम उठाये जायें।

PM-Vidyalaxmi Scheme: मोदी सरकार की गारंटी, पैसों की वजह से नहीं छूटेगी पढ़ाई, पीएम ने किया 10 लाख के लोन का ऐलान…

7 हजार से अधिक पीएम सूर्य घर योजना के तहत कनेक्शन दे दिये गये हैं | Haryana

उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश में मीटर टेस्टिंग को एनएबीएल से मंजूर कराया जाये। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बिजली का नया कनेक्शन लगाने पर उपभोक्ता से बिजली की तार मांगने पर संबंधित बिजली कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। विज ने कहा कि हरियाणा को पीएम सूर्य घर योजना के तहत एक लाख कनेक्शन देने का लक्ष्य भारत सरकार की तरफ से मिला है। प्रदेश में सात 7 हजार से अधिक पीएम सूर्य घर योजना के तहत कनेक्शन दे दिये गये हैं। इसे और अधिक बढ़ाने के लिये के विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने इस लक्ष्य को 31 मार्च 2025 तक पूरा करने के भी निर्देश दिये गये हैं।