Haryana: बिजली उपभोक्ताओं को मिलेंगी बड़ी राहत, विद्युत विभाग ने किया ये ऐलान…

Haryana
Haryana: बिजली उपभोक्ताओं को मिलेंगी बड़ी राहत, विद्युत विभाग ने किया ये ऐलान...

Haryana: चंडीगढ़। हरियाणा में विद्युत विनियामक आयोग के मुख्यालय पंचकूला में नव वर्ष 2025 के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में आयोग के अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा ने प्रदेश के विद्युत क्षेत्र में सुधार और उपभोक्ता हितों को सर्वोपरि रखने पर जोर दिया हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोग का कार्य सार्वजनिक हितों को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए, सभी अधिकारी एव कर्मचारी इस दिश में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करें। वहीं उन्होंने टैरिप ऑर्डर 30 मार्च से पहले जारी करने के आयोग में लंबित सभी याचिकाओं को शीघ्र निपटान करने और उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच में दर्ज शिकायतों का समाधान 6 माह के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य उपभोक्ताओं को किफायती और गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना हैं, इसके लिए ठोस और समयबद्ध प्रयास होने चाहिए। वहीं कार्यक्रम में शर्मा ने आयोग के लीगल, तकनीकी और टैरिफ सेक्शन्स के अधिकारियों से अपने कार्यों में आधुनिक तकनीक और नवीन दृष्टिकोण अपनाने के लिए कहा हैं। Haryana

नन्द लाल शर्मा ने कहा कि विद्युत क्षेत्र को तर्कसंगत तरीके से नियंत्रित करने के लिए बेहतरीन और एकरूप विनियम तैयार किए जाने चाहिए, यदि पुराने विनियमों में संशोधन की आवश्यकता हैं, तो उसमें तत्काल सुधार किया जाए। उन्होंने अन्य राज्यों के विद्युत विनियामक आयोगों और केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग को ऑर्डर्स का गहन अध्ययन करने व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे विद्युत सुधारों का अनुसरण कर उनका लाभ उठाने की आवश्यकता पर भी बल दिया हैं।

वहीं उन्होंने कहा कि यह कदम उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने और प्रदेश के विद्युत क्षेत्र को नई ऊचाईयों तक ले जाने में सहायक होता हैं। वहीं कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद कर विद्युत क्षेत्र में सुधार के लिए सुझाव मांगे, इस कार्यक्रम में उन्होंने हर विभाग की प्रगति का जायजा लिया और एक बेहतर कार्य के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया हैं।

यह भी पढ़ें:– किसान नेता ने की कुत्तों की नसबंदी रोके जाने की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here