Electricity Bills: अंतिम तारीख से कुछ घंटे पहले बंटे विद्युत बिल

Hanumangarh News
Electricity Bills: अंतिम तारीख से कुछ घंटे पहले बंटे विद्युत बिल

आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने एईएन कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराया विरोध

Electricity Bills: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण टाउन के वार्ड 45 के विद्युत उपभोक्ताओं के पास बिल भरने की अंतिम तारीख से कुछ घंटे पहले विद्युत बिल पहुंचे। इससे आक्रोशित विद्युत उपभोक्ता शुक्रवार को एकत्रित होकर टाउन स्थित जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय में पहुंचे और एईएन से मिलकर विरोध दर्ज करवाया। Hanumangarh News

एईएन की ओर से अंतिम तारीख में बढ़ोतरी करने का आश्वासन देने पर वार्डवासी शांत हुए। वार्ड 45 निवासी श्यामदास ने बताया कि उनके वार्ड के विद्युत उपभोक्ताओं तक समय सीमा में विद्युत बिल नहीं पहुंचाया गया। गुरुवार देर शाम साढ़े सात बजे से रात्रि आठ बजे के बीच बिल वितरण किए गए। कइयों का बिल पांच हजार तो कइयों का दस हजार है। बिल भरने का अंतिम दिन भी शुक्रवार था। लेकिन अंतिम दिन से कुछ घंटे पहले बिल वितरण से विद्युत उपभोक्ता परेशान हुए। क्योंकि वार्ड में अधिकतर मजदूरी पेशा मध्यमवर्गीय लोग निवास करते हैं।

बिजली से जुड़ी समस्या आने पर एफआरटी समय पर वार्ड में नहीं पहुंचती

तत्काल बिल राशि का इंतजाम नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी वार्ड में बिजली से जुड़ी कुछ समस्याएं हैं। मिथिला हनुमान मंदिर के पास करीब आठ फीट ऊपर विद्युत तार झूल रहे हैं लेकिन अभी तक वह तार नहीं कसवाई गई। इस कारण हादसे का डर रहता है। किसी प्रकार की बिजली से जुड़ी समस्या आने पर एफआरटी समय पर वार्ड में नहीं पहुंचती।

उन्होंने बताया कि इस बारे में एईएन से बात की तो उन्होंने माना कि बिल वितरण में कर्मचारियों की लापरवाही रही है। उन्होंने बिल भरने की अंतिम तारीख चार दिन आगे बढ़ाने के लिए आश्वस्त किया। साथ ही अन्य समस्याओं का समाधान करने के लिए आश्वस्त किया। वार्डवासियों ने चेतावनी दी कि अगर बढ़ाई गई समय अवधि में किसी उपभोक्ता से पेनल्टी वसूल की गई तो एईएन कार्यालय का घेराव किया जाएगा। Hanumangarh News

Nepal bus Accident: 40 लोगों से भरी भारतीय बस नदी में गिरी; 14 की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या!