बिजली निगम का कारनामा, हर माह 500 रूपये बिल भरने वाले को भेजा 63 हजार का बिल

Kaithal News
Kaithal News: बिजली निगम का कारनामा, हर माह 500 रूपये बिल भरने वाले को भेजा 63 हजार का बिल

मीटर भी उतार ले गये विभाग के कर्मचारी | Kaithal News

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Bijli Bill: जनता बिजली विभाग की गड़बड़ियों से त्रस्त है। बावजूद इसके बिजली विभाग अपने कारनामे से बाज नहीं आ रहा है। नित नये कारनामे बिजली विभाग के देखने को मिलते रहते है। ऐसा ही एक कारनामा कैथल में देखने को मिला है। यहां एक आम व्यक्ति को 63 हजार का बिजली बिल विभाग द्वारा भेजा गया। जब वह बिल ठीक करवाने विभाग में जाता है तो बजाय उसका बिजली बिल ठीक करने के उसका मीटर ही उखाड़ लिया जाता है। व्यक्ति द्वारा इसकी शिकायत सीएम विंडो में दी गई है।

आम जन की समस्याए सुनने के लिए सरकार द्वारा लगाये जाने वाले समाधान शिविर पहुंचे गाँव क्वारत्न निवासी धर्मपाल ने बताया कि वह लगातार बिजली का बिल भरता आ रहा था लेकिन इसके बावजूद विभाग द्वारा उसको 63 हजार का बिजली बिल थमा दिया जाता है। जब वह इसे लेकर विभाग के कार्यालय में पहुंचा तो निगम के एसडीओ ने कहा कि ये तो आपको भरना ही पड़ेगा। हारकर पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत सीएम विंडो में दी। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी घर से उसका मीटर ही उखाड़ कर ले गये। Kaithal News

धर्मपाल ने बताया कि बिजली विभाग की तरफ से उसे बार बार फ़ोन करके तंग किया जा रहा है कि वह एक डिफाल्टर उप्भोक्ता है। जबकि सच्चाई ये है कि उसने मई तक सभी बिल भरे है। उसके बाद बिजली विभाग की लापरवाही से बिल ज्यादा आ गया जिसे वह भरने में समर्थ नहीं था तो इस करके उसका मीटर भी उतार लिया गया और अब उसे डिफाल्टर भी घोषित किया जा रहा है। Kaithal News

धर्मपाल ने बताया कि उसका सामान्य बिल 400 से 500 आता था जिसे वह लगातार भर रहा था। लेकिन जब 63 हजार रूपये बिल आया तो वह बिल भरने में असमर्थ हो गया। पहले वाले मीटर को चेक करवाने की नाम पर उतार कर अब घर पर नया मीटर लगाया गया है। अब भी बिजली विभाग वाले बिल भरने के लिए दबाव डाल रहे है। उसके पास पहले के बिल की सभी रसीदे है। उसकी सरकार से मांग है कि ऐसे लापरवाह अधिकारियो के उपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वे कई बार विभाग के कार्यालय में अधिकारी से मिलने आ लिए लेकिन अधिकारी मिलते नहीं।

इस मामले में निगम के एसई सोमबीर भालोठिया ने बताया कि ये मामला अभी तक उनके संज्ञान में नहीं था। अब इस मामले में जानकारी लेकर आगामी कार्रवाई की जाएगी। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रैली निकाल किया जागरूक