PM Surya Ghar Yojana: ”बिजली बिल हुआ ज़ीरो, सब्सिडी से मिली राहत”

PM Surya Ghar Yojana
PM Surya Ghar Yojana: ''बिजली बिल हुआ ज़ीरो, सब्सिडी से मिली राहत''

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: शिवपुरी (मध्यप्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गई ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना’ अब प्रदेश के आमजन के लिए ऊर्जा संकट का समाधान बनकर उभरी है। शिवपुरी जिले में इस योजना ने न केवल बिजली बिलों से राहत दी है, बल्कि आम लोगों की आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ किया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने पर ₹78,000 तक की सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में दी जा रही है। इसका लाभ उठाकर दर्जनों परिवार अब लगभग निःशुल्क बिजली का उपयोग कर रहे हैं। PM Surya Ghar Yojana

‘प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना’ शिवपुरी में सैकड़ों घर हुए लाभान्वित

शिवपुरी निवासी मदन सिंह तोमर बताते हैं, “टीवी कार्यक्रम के माध्यम से मुझे इस योजना की जानकारी मिली। मैंने अपने घर की छत पर 5 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया है, जिससे प्रतिदिन औसतन 30 यूनिट बिजली उत्पादित होती है। पहले जहां मेरा बिजली बिल ₹5,000 तक आता था, अब वह घटकर ₹500 के आसपास रह गया है। अतिरिक्त बिजली ग्रिड में भेज देते हैं, जिससे और भी बचत होती है।”

वहीं, रंजीत राजे भोसले ने बताया कि इस योजना ने उन्हें लगभग 99% तक की बचत दी है। उन्होंने कहा, “सोलर पैनल लगवाने के बाद मेरा बिजली बिल लगभग खत्म हो गया है। इससे मेरी आर्थिक स्थिति पर सकारात्मक असर पड़ा है।” मनोज अग्रवाल ने भी योजना की सराहना करते हुए कहा, “पहले मासिक बिजली बिल ₹4,000 से ₹5,000 तक आता था, अब पूरी तरह शून्य हो गया है। यह योजना हर घर के लिए वरदान साबित हो सकती है।”

सौर संयंत्र की लागत और तकनीकी विशेषताएं | PM Surya Ghar Yojana

एक 5 किलोवाट सौर संयंत्र की कुल लागत लगभग ₹3 लाख होती है, जिसमें से ₹78,000 तक की सब्सिडी लाभार्थियों को दी जाती है। इससे सौर संयंत्र की लागत बहुत हद तक घट जाती है और लंबे समय तक बिना खर्च के बिजली मिलती है। सन हेवन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के संचालक अमन अग्रवाल ने बताया कि उनकी कंपनी उच्च गुणवत्ता वाले सौर उपकरण उपलब्ध करवा रही है।

“हमारे द्वारा उपयोग किए जाने वाले पैनल बाइफेशियल तकनीक पर आधारित हैं, जिन पर 25 वर्ष की वारंटी होती है। इनवर्टर के लिए हम वारी और संग्रह जैसे विश्वसनीय ब्रांड इस्तेमाल करते हैं, जिनकी 10 वर्षों की वारंटी होती है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि कंपनी 5 वर्षों तक नि:शुल्क सेवा देती है, जिसमें हर 3 महीने में पैनल की सफाई शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा लगाए गए स्ट्रक्चर 150 किमी/घंटा की रफ्तार तक के तूफान को भी सहने में सक्षम हैं। Government Scheme

उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम | PM Surya Ghar Yojana

अब तक शिवपुरी जिले में कई घरों में यह सौर प्रणाली सफलतापूर्वक लगाई जा चुकी है और यह संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिन परिवारों को पहले भारी बिजली बिलों की चिंता रहती थी, उनके लिए यह योजना सच्चे अर्थों में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में क्रांतिकारी पहल है।

Amit Shah: आतंकी हमले से आग बबूला हुए अमित शाह ने कर दिया ये बड़ा ऐलान! सुरक्षा एजेंसियों को कड़े निर्…