टीमों से दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई: एसडीएम

electricity bill

बकाया बिजली बिल जुटाने के लिए मांगा सहयोग

जलालाबाद (सच कहूँ न्यूज)। जल सप्लाई तालमेल कर्मचारी संघर्ष समिति ब्रांच जलालाबाद का एक डैपूटेशन ने बुधवार को स्थानीय जल सप्लाई विभाग के एसडीओ जसबीर सिंह से मुलाकात की व बैठक कर गांवों में बिल एकत्रित करने व कच्चे कनैक्शनों को रेगुलर करने के लिए चल रहे अभियान दौरान कर्मचारियों को आ रही मुश्किलों संबंधी अवगत करवाया गया। इस डैपूटेशन में पीडब्ल्यूडी फील्ड व वर्कशॉप वर्कर यूनियन ब्रांच जलालाबाद के अध्यक्ष परमजीत सिंह सुंदर सांदड़, जल सप्लाई व सेनिटेशन कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन के राज्य प्रैस सचिव सतनाम सिंह फलियांवाला, ब्रांच अध्यक्ष गुरमीत सिंह आलमके, उप अध्यक्ष बलविन्दर सिंह नूर समन्द व कार्यालयी स्टाफ के अध्यक्ष सुखचैन सिंह सोढी आदि मौजूद थे।

इस दौरान वफद में शामिल कर्मचारियों ने एसडीओ जसबीर सिंह को बताया कि गांवों में बिल इकठ्ठा करने के लिए बनाईं गई टीमों के कर्मचारियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है क्योंकि जिन लोगों को पानी के बकाया बिल भरने, अवैध कनैक्शनों को रेगुलर करने के लिए प्रेरित किया जाता है तो गांवों के लोग बिल भरने या रैगूलर कनैक्शन करने की बजाय कर्मचारियों के साथ दुरर्व्यवहार करते हैं और लड़ाई-झगड़े करते हैं। ऐसे हलातों से निपटने के लिए अधिकारियों की ओर से पूर्ण सहयोग देने की मांग की गई, जिससे कर्मचारियों के साथ बुरा सलूक करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये।

इसके अलावा अन्य मांगों का हल करने की भी मांग की गई। इस दौरान एसडीओ जसबीर सिंह की ओर से भरोसा दिया गया कि बिल इकठ्ठा करने वाली टीमों के साथ बुरा व्यवहार करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जाएगा व ऐसा करने वाले लोगों खिलाफ कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने पानी के बकाया बिल भरें व जो कच्चे कनैक्शन हैं, उनको रैगूलार करवाएं नहीं तो विभाग की ओर से उनके साथ सख्ती के साथ निपटा जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।