अब गांव में 2 महीनों के बाद भरवाएं
जाएंगे बिल | Electricity Bill
सच कहूँ-सुनील वर्मा/सरसा। बिजली निगम ने (Electricity Bill) एक बार फिर पुरानी प्रणाली के तहत ही चलने का निर्णय लेते हुए गांव के बिजली बिल अब मासिक की बजाए दो महीने से ही भरवाने का सर्कुलर जारी कर दिया है। यह आदेश जून माह से लागू हो गया है।
यहां बता दें कि बिजली निगम की तरफ से जिला में म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत आने वाले 100 से अधिक गांव में प्रति महीना बिल देने के आदेश लागू कर रखे थे। निगम ने ग्रामीणों को बेहतर बिजली सुविधा देने और उनसे समय पर पूरा बिल लेने के लिए यह आदेश लागू किया गया था।
- इस आदेश के बाद ग्रामीणों को मासिक बिल भरने में भारी संकट का सामना करना पड़ रहा था।
- वहीं बिजली मीटर से रीडिंग लेने वालों को भी दिक्कत आ रही थी।
- आर्थिक रूप से कमजोर लोग प्रति महीना बिजली बिल नहीं भर पा रहे थे।
- इसलिए उन्हें जुर्माना भी लग रहा था।
- अब निगम ने सभी की समस्या हल करते हुए फिर से दो महीने बाद ही बिजली बिल वितरण करने का फैसला लिया है।
बिना सिक्योरिटी राशि देकर बदलवा सकते हैं कनेक्शन का नाम | Electricity Bill
पहले बिजली निगम नाम बदलवाने के लिए घरेलू कनेक्शन श्रेणी में 750 रुपये जबकि गैर घरेलू कनेक्शन श्रेणी में एक हजार रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से सिक्योरिटी राशि जमा करवाता था। अब ऐसा नहीं है। हालांकि यह स्कीम पुरानी चल रही है, मगर शहरी उपभोक्ताओं को इसका लाभ साफटेवेयर में प्रॉब्लम होने के चलते अब तक नहीं मिल रहा हा था। पिछले दिनों यह दिक्कत दूर कर दी गई है। अब शहरी उपभोक्ता इसका लाभ ले सकते हैं।
कामयाब नहीं हुई मासिक बिल बांटने की
योजना | Electricity Bill
- प्रति महीना बिजली बिल भरने की योजना शहर में भी लागू की गई थी।
- मगर दो महीने बाद ही फैसला बदलना पड़ा था।
- वर्ष 2016 में अगस्त महीने से प्रति माह बिल भरवाने की व्यवस्था शहर में की गई थी।
- शहर के उपभोक्ता अलग-अलग शिफ्टों में बिल भरते हैं।
- 55 हजार उपभोक्ताओं में से 20 हजार उपभोक्ता एक महीने तो 20 हजार उपभोक्ताओं की दूसरे महीने बारी आती थी।
- इसलिए उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं झेलनी पड़ती थी।
- जबकि बचे हुए 15 हजार कॉमर्शियल उपभोक्ता भी बीच में बिल भरते थे।
- मंथली बिल देने की योजना शुरू करते ही शहर के 55 हजार उपभोक्ताओं को एक साथ बिल भरने के लिए आना पड़ा।
- इसलिए निगम को वासप दो महीने से ही बिजली बिल भरवाने का निर्णय करना पड़ा था।
उपभोक्ता घर बैठ-बैठे ऐसे भरें आॅनलाइन बिल | Electricity Bill
बिजलीनिगम ने उपभोक्ताओं को आॅनलाइन बिल भरने की सुविधा भी दे रखी है। यानि उपभोक्ता घर बैठा इंटरनेट का प्रयोग कर बिल भर सकता है। इसके लिए उसे बिजली निगम की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डीएचबीवीएन खोलनी है। उसमें माई अकाउंट के आॅप्शन पर क्लिक करें। यहां आपका बिजली बिल अकाउंट शो करेगा। उसके बाद बैंक अकाउंट नंबर भरकर आप आॅनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।