खेतों से रोज चोरी हो रहीं बिजली की तारें, कार्रवाई नहीं होने पर विरोध जताया
मलोट (सच कहूँ न्यूज)। खेतों से चोरी हो रही बिजली की तारों को लेकर से गुस्साए किसानों (Farmers) ने रविवार को मुक्तसर-मलोट रोड पर यातायात ठप्प कर दिया। जानकारी देते हुए दर्शन सिंह, गुरदेव सिंह धीगना सरपंच, बेअंत सिंह, रणबीर सिंह, वकील सिंह, सुखदेव सिंह किसानों ने बताया कि एक सप्ताह हो गया। चोर उनके खेतों से गुजरती बिजली की तारें चोरी करके ले जाते हैं, जिस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। Malout News
उन्होंने बताया कि चोर हर रोज खेतों से बिजली (Electricity) की तारें चोरी करके ले जाते हैं। कई बार वह अपने तौर पर पैसे एकत्रित करके तारें डलवा चुके हैं, लेकिन चोर हैं कि रात के समय बिजली की लाइन काटकर तारें चोरी करके ले जाते हैं। गुस्साए किसानों ने बताया कि शनिवार रात को 12 बजे चलती हुई लाइन काटकर बिजली तारें चोरी करने की कोशिश की गई। कुछ लोगों ने बिग्रेड के फोन कर दिया, जिसके चलते तारें चोरी होने से बच गई।
उन्होंने बताया कि वह इस संबंध में बहुत बार प्रशासन, पुलिस और बिजली बोर्ड को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन कोई भी उनकी समस्या का हल नहीं करता। उधर धरने का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसानों से जाम खोलने के लिए बात की। इस दौरान किसानों ने पुलिस पर भी चोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। किसानों ने जाम नहीं खोलने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर भारी संख्या में किसान उपस्थित थे। Malout News
यह भी पढ़ें:– लुधियाना में वाहन चोर गिरोह का पदार्फाश, 3 गिरफ्तार