Transformer Exploded: क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित, मचा हडक़ंप
सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। गुडान गांव की रोही में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। साजिद अली से रात आठे बजे मिली जानकारी में सुभाष पुत्र हजारीलाल मेघवाल के खेत में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिरने से वह जोरदार धमाके के साथ फट गया और भयंकर आग लग गई। घटना से खेत के आसपास के क्षेत्र में हडक़ंप मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचना दी। इस हादसे के चलते क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। Sadulpur Fire News:
Snake News: खेत में बनी डिग्री में सांप आने से दहशत! वेद पूनिया ने बचाई सांप की जान!