सोनाली फोगाट के मामले में जल्द होगा दूध का दूध और पानी का पानी
फरीदाबाद। (सच कहूँ/राजेंद्र दहिया) हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जल्द ही रोडवेज के बेड़े में इलेक्ट्रिक बस शामिल होने जा रही हैं। केंद्र सरकार के आम बजट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए बजट का प्रावधान किया गया था। इसी के तहत हरियाणा को साढ़े 500 बसें अलॉट की गई हैं। हरियाणा के 10 जिलों में इन बसों को चलाया जाएगा ताकि पोलूशन का दबाव कम हो सके और लोगों को आरामदायक सफर भी मिल सके। पत्रकारों से खास बातचीत में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि तमाम सुविधाओं से लैस यह बसें 10 जिलों में चलाई जाएंगी। दिल्ली सरकार द्वारा बढ़ते प्रदूषण को लेकर हरियाणा रोडवेज की बसों को रोक लगाने की बात को उन्होंने खारिज करते हुए कहा कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े में बी-6 की बसें शामिल की जा रही है।
जिनका पोलूशन से कोई लेना देना नहीं है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सोनाली फोगाट की मौत की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट का परिवार और उनकी बिटिया मुख्यमंत्री से भी मिली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही गोवा सरकार को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग करेंगे। सोनाली फोगाट मामले में जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।