Delhi Election 2025: नई दिल्ली, (एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही अलग-अलग पार्टी के नेताओं के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। चुनावी बिगुल बजते ही भाजपा और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों से खास अपील की। Delhi Elections
एक मीडिया रिपोर्ट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान का स्वागत किया। उन्होंने जनता से अपील की कि दिल्ली वाले ऐसी सरकार चुनें, जो जीवन स्तर में सुधार लाने, भ्रष्टाचार से लड़ने, प्रदूषण कम करने और रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करे। जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मैं निर्वाचन आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत करता हूं। चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार है। वह देश और प्रदेश को विकास और सुशासन के पथ पर आगे बढ़ाने का माध्यम है। पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा सरकार दिल्ली के व्यापक विकास की दिशा में लगातार काम कर रही है और ‘विकसित दिल्ली’ के सपने को हकीकत में बदलने के हमारे प्रयासों को आगे बढ़ाएगी।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी चुनाव की घोषणा पर एक्स पोस्ट पर लिखा, ”चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं। आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फेल हो जाते हैं। आप ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा। दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होगा। हम जरूर जीतेंगे।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का मंगलवार को ऐलान कर दिया गया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। जबकि, चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। Delhi Elections
Gold Price Today: सोना आज हुआ सस्ता! जानें एमसीएक्स पर सोना!