Rajasthan Election 2023: गुरूवार को नाम वापसी के दिन मिलेंगे चुनाव चिन्ह!

Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023: मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण

Rajasthan Election 2023: श्रीगंगानगर (सच कहूँ/लखजीत)। गुरुवार आज का दिन विधानसभा चुनाव की पूरी रूपरेखा तय कर देगा। आज उम्मीदवारी वापस लेने का दिन है। इससे पहले आजाद उम्मीदवार मधुसूदन बिहानी व मृदुल कामरा ने अपने नामांकन वापस ले लिए। उम्मीदवारों के पक्ष में नामांकन दाखिल करने वाले डमी उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन वापस ले लिए जाएंगे वहीं राष्ट्रीय पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में बागी बनाकर उतरे उम्मीदवारों को मनाने का प्रयास जिला व प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने तेज कर दिया है ताकि वह उन्हें मना कर चुनाव मैदान से हटा सके। कुल मिलाकर शाम तक विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी सामने आ जाएंगे और निर्वाचन विभाग द्वारा देर शाम तक उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए जाएंगे। Sri Ganganagar News

उम्मीदवारों के डमी उठा लेंगे पर्चे बागियों को मनाने के प्रयास तेज

निर्वाचन विभाग ने आजाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए 193 चुनाव चिन्ह रिजर्व में रखे हैं जिन्हें चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का वंचित किया जाएगा। एक ही चुनाव चिन्ह ज्यादा प्रत्याशियों द्वारा मांगने पर निर्वाचन अधिकारी के विवेक के अनुसार चिन्ह आवंटित किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद विधानसभा चुनाव की पूरी तस्वीर सामने आ जाएगी और बाकी रहे प्रत्याशी शुक्रवार से चुनाव प्रचार का दौर शुरू करेंगे जो प्रचार की अंतिम तारीख तक चलेगा। श्रीगंगानगर जिला की छह विधानसभा सीटों के लिए 88 उम्मीदवारों ने तथा हनुमानगढ़ जिला की पांच विधानसभा सीटों के लिए 67 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। जिन उम्मीदवारों ने एक से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, वह 9 नवम्बर को नाम वापसी के अंतिम दिन अतिरिक्त नामांकन पत्र उठा लेंगे।

बिहाणी चांडक वापिस लेंगे नामांकन | Sri Ganganagar News

गंगानगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जयदीप बिहाणी ने तीन नामांकन पेश किए। जयदीप बिहाणी के अधिकृत नामांकन को छोड़कर दोनों नामांकन वापस ले लिए जाएंगे आजाद उम्मीदवार मधुसूदन बिहाणी व मृदुल कामरा ने आज अपना नामांकन वापिस ले लिया। इसी तरह नगर परिषद सभापति करुणा चांडक ने बतौर निर्दलीय दो नामांकन पेश किए है वही पूर्व सभापति अजय चांडक ने भी निर्दलीय आवेदन किया है। यहां करूणा का एक व अजय चांडक का नामांकन वापिस लिया जा सकता है वही आम आदमी पार्टी के हरीश रहेजा के दाखिल तीन नामांकन में से दो नामांकन वापस लेने की संभावना है। Sri Ganganagar News

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: दिवाली पर रेलवे ने यात्रियों को दिया ये बड़ा तोहफा!