Lok sabha chunav: हिंगोली (एजेंसी)। महाराष्ट्र के हिंगोली में दूसरे चरण के मतदान की तिथि 26 अप्रैल को यहां बड़ी संख्या में शादियां होने के कारण चुनाव अधिकारियों ने मंगलवार को दूल्हे और दुल्हनों से अपील की कि वे पहले अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करके अपना राष्ट्रीय कर्तव्य पूरा करें और फिर विवाह के बंधन में बंधें। जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने निर्वाचन क्षेत्र के दूल्हे-दुल्हनों सहित मतदाताओं से सुबह सात बजे सबसे पहले मतदान करने का आग्रह किया। पूरे देश के साथ-साथ हिंगोली लोकसभा क्षेत्र के लिए 16 मार्च से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
राहुल गांधी महाराष्ट्र में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी बुधवार को महाराष्ट्र में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार बलवंत बसवंत वानखड़े के समर्थन में सुबह 11 बजे भारत जोड़ो मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों ने बताया कि राहुल सोलापुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रणीति शिंदे के समर्थन में दोपहर 3.55 बजे सोलापुर के मरियाई चौक पर एक और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) सदस्य एमपी चंद्रकांत हंडोरे, पूर्व मंत्री और सीडब्ल्यूसी सदस्य यशोमति ठाकुर समेत घटक दलों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।