जिला बार एसोसिएशन कैराना का चुनाव कल, 374 अधिवक्ता करेंगे मतदान

Haryana Nikay Chunav
Haryana Nikay Chunav: चुनावों के सुचारू संचालन में आयोग को दिया जाएगा पूरा सहयोग

अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय रहेगा मुकाबला, महासचिव के लिए होगी कांटे की टक्कर

  • विभिन्न पदों के लिए 23 प्रत्याशी आजमा रहे अपना भाग्य

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: जिला बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष-2025 की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु कल सोमवार को बार भवन में वोट डाले जाएंगे। बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है, जबकि महासचिव पद पर कांटे की टक्कर रहने के अनुमान लगाए जा रहे है। चुनाव में विभिन्न पदों के लिए कुल 23 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। Kairana News

चुनाव आयुक्तगण एडवोकेट ईशपाल सिंह, प्रदीप कुमार जैन, चौधरी रियासत अली, खड़कसिंह चौहान, मेहरबान अहमद व शगुन मित्तल ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष-2025 की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु कल सोमवार को बार भवन में प्रातः नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। इसके उपरांत मतगणना होगी तथा परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिला बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रामकुमार वशिष्ठ, राजबीर सिंह व नकली सिंह तथा महासचिव पद पर राजकुमार चौहान व राशिद अली समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। चुनाव में कुल 374 अधिवक्ता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– गोकशी के आरोपियों पर एनएसए लगाए जाने की मांग