3200 मुलाजिमों को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी

election duty 2019

पोल डे मॉनीटरिंग सिस्टम एप की भी जानकारी दी

फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए फरीदकोट जिले के साथ संबंधित तीन विधानसभा (election duty 2019) हलकों के लिए पोलिंग ड्यूटी पर तैनात 3200 मुलाजिमों को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए जिसके माध्यम से वह ड्यूटी वाले पोलिंग बूथ पर ही कार्ड दिखाकर मतदान कर सकते हैं। यह जानकारी रविवार को चुनाव ड्यूटी पर तैनात होने वाले 3200 कर्मियों की दूसरी रिहर्सल के दौरान जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी कुमार सौरभ राज ने दी। इस दौरान सभी कर्मियों को पीडीएमएस की भी ट्रेनिग दी गई।

उन्होंने बताया कि चुनाव संबंधी रविवार को फरीदकोट, कोटकपूरा और जैतों के एआरओज की निगरानी में हुई ड्यूटी (election duty 2019) पर तैनात होने वाले कर्मियों की दूसरी रिहर्सल का आयोजन किया गया। जिले भर में कुल 3200 प्रीजाइडिंग व पोलिंग स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई जिसमें 796 प्रीजाइडिंग अफसरों, 792 सहायक प्रीजाइडिंग अफसरों और 1612 पोलिंग अफसरों ने भाग लिया।

दो चरणों में करवाई रिहर्सल: फरीदकोट में चुनाव ड्यूटी वाले अफसरों को फरीदकोट के गुरु गोबिद सिंह मेडिकल कॉलेज के आॅडिटोरियम (election duty 2019) हाल, कोटकपूरा विधानसभा हलके में डॉ. हरि सिंह सेवक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और जैतो विधान सभा हलके के अफसरों को यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के आर्टस सेक्शन में दो चरणों में रिहर्सल करवाई गई।

स्टाफ को चुनाव प्रक्रिया सभ्यक ढंग के साथ करवाने और पोल डे मॉनिटरिग सिस्टम (पीडीएमएस) बारे के भी जानकारी दी गई। विषय माहिरों ने सभी प्रीजाईडिग व पोलिग अफसरों को वोटिंग कराने के तरीकों को समझाया। पोल डे मॉनीटरिंग सिस्टम एप के भी बारे जानकारी देते बताया कि इस आॅनलाइन एप में कितनी वोटों डाली जा चुकी हैं, के बारे दो दो घंटे बाद पता लगाया जा सकेगा।

इस मौके पर एसडीएम फरीदकोट परमदीप सिंह, एसडीएम कोटकपूरा बलविदर सिंह, एसडीएम जैतो राम सिंह, तहसीलदार लवप्रीत कौर, नायब तहसीलीदार परमजीत सिंह, नायब तहसीलदार सादिक लवप्रीत कौर, डीआईओ अनिल कटियार ,मास्टर ट्रेनर यादविदर सिंह, जेई महिदरपाल आदि भी हाजिर हुए।

पेड न्यूज पर पैनी नजर

नोडल अफसर कम एडीसी गुरजीत सिंह ने खर्च आब्जर्वर एके रावत को बताया कि सेल द्वारा दफ्तर डिप्टी कमिशनर फरीदकोट परिसर के कमरा नं. 329 में इलेक्ट्रानिक मीडिया /सोशल मीडिया /मोबाइल संदेश के द्वारा दिए जाने वाले राजनीतिक इश्तिहारों और पेड न्यूज पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है और बिना मंजूरी इश्तिहार जारी करने और पेड न्यूज मामले में उम्मीदवारों को नोटिस जारी किए गए हैं।

रजिस्टर्ड राष्ट्रीय व प्रांतीय पार्टी के लिए प्रसारण की तारीख से तीन दिन पहले और व्यक्तिगत या अनरजिस्टर्ड पार्टी के मामले में 7 दिन से पहले आवेदन देकर इश्तिहार सटीर्फाइड करवाना जरूरी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।